विवादित भूमि पर जांच के लिए पहुंचे एसडीएम
- पीडि़त ने डीएम से लगाई थी गुहार, डीएम ने दिया है जांच का आदेश
SAHJANWA: हरपुर बुदहट एरिया के दरघाट में 4 वर्ष से चले आ रहे भूमि विवाद की जांच करने मंगलवार को एसडीएम सहजनवां दिनेश मिश्र व तहसीलदार अनिल रस्तोगी मौके पर पहुंचे। जांच टीम ने विवादित भूमि का निरीक्षण किया। दोनों पक्षों से बात की। अधिकारियों ने पाया कि एक पक्ष ने अधिक जमीन पर कब्जा कर निर्माण कर लिया है। एसडीएम ने खाली भूमि में से दूसरे पक्ष को उसका हिस्सा देने का आदेश दिया। यह है विवाददरघाट निवासी जगत पुत्र संतबलि व जियना देवी पत्नी सूर्यबली का गाटा 344 में ग्रामसभा से 24 व 19 डिसमिल पट्टा हुआ था। इसमें जगत ने जियना के हिस्से की कुछ भूमि पर कब्जा कर मकान बनवा लिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में 4 वर्ष से विवाद चल रहा था। आरोप है कि मामले में हरपुर पुलिस भी इन्वाल्व है। इसलिए पीडि़त पक्ष जियना देवी ने 8 मई को डीएम से इसकी शिकायत की। डीएम ने एसडीएम को मौके की जांच करने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो शिकायतों को सही पाया। जगत अपने हिस्से से अधिक भूमि पर कब्जा किया पाया गया। इस पर अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझ से मामले को सुलझाने के लिए कहा। एसडीएम ने कहा कि जगत खाली बची जमीन में से जियना को उसका हिस्सा दे दे। बात नहीं मानने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी।