सेफ्टी क्विज में बलराम अव्वल
- गोरखपुर जंक्शन स्थित डीजल लॉबी पर ऑर्गेनाइज हुआ कॉम्प्टीशन
GORAKHPUR : लोको पाइलट्स सेफ्टी को लेकर कितने अवेयर हैं, इसको लेकर क्विज कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें सभी कैंडिडेट्स को ख्भ् सवालों का क्वेश्चन पेपर दिया गया। जिसमें निर्धारित समय में सबसे बेस्ट परफॉर्मेस बलराम तिवारी की रही। उन्हें फर्स्ट पोजीशन हासिल हुई। वहीं राम निरंजन चौबे को सेकेंड और अजीत कुमार को थर्ड चुना गया। इस दौरान कॉन्सलेशन प्राइज भी दिए गए। एरिया मैनेजर जेपी सिंह ने सभी विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया। सेफ्टी मंथ में जानी बारीकियांइस दौरान सहायक मुख्य यात्रिंक इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव सेफ्टी मंथ मई के बारे में बताया। वहीं स्पैड, सेफ्टी, जीआर और यातायात पर एचएन यादव, वीके उपाध्याय, वीके श्रीवास्तव ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और सेफ्टी टिप्स दीं। उन्होंने सिग्नल पासिंग एट डेंजर की रोकथाम के लिए लेक्चर भी दिए। प्रोग्राम को सफल बनाने में महेश कुमार, एससी दुबे, रविंद्र कुमार, इंद्रेश कुमार, एसपी गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।