- बैक पेपर -अंक सुधार के लिए 18 सितंबर तक आवेदन करने की थी लास्ट डेट, 1 अक्टूबर को होगा एग्जाम

- आठ हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए किया है आवेदन

GORAKHPUR: एक अक्टूबर को होने वाली बैक पेपर या फिर अंक सुधार के परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने कमर कस ली है। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक के निर्देश तक तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। स्टूडेंट्स के एक साल बर्बाद न हो इसके लिए पिछली हिस्ट्री को बदलते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने टाइमली बैक पेपर-अंक सुधार की परीक्षा 1 अक्टूबर को कराने का डिसिजन लिया है। इससे पहले बैक पेपर और अंक सुधार का एग्जाम यूनिवर्सिटी एग्जाम के साथ होता था, जिससे स्टूडेंट्स का साल बर्बाद भी हो जाया करता था।

7 जनपदों में होगा एग्जाम

परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 सितंबर तय की गई थी, इसमें करीब 8 हजार से ज्यादा आवेदन आएं हैं। यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, बैक पेपर-अंक सुधार के परीक्षा कुल सात जनपदों में एक साथ परीक्षा शुरू की गई है। यह एग्जाम यूनिवर्सिटी के साथ ही 9 एडेड कॉलेज में बनाए सेंटर्स पर कंडक्ट किया जाएगा। इन सभी कॉलेजों पर एक-एक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे साथ ही हर जिले में एक-एक फ्लाइंग स्क्वॉयड की तैनाती की जाएगी।

बैक पेपर-अंक सुधार के आवेदन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। संभवत परीक्षा एक अक्टूबर से शुरू करा दी जाएगी। नकल न हो इसके लिए जगह-जगह फ्लाइंग स्क्वॉयड की तैनाती की जाएगी।

- डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive