ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन
- राशि के बदले निर्धारित से अधिक राशि वसूलने का आरोप
राशि के बदले निर्धारित से अधिक राशि वसूलने का आरोप SAHJANWA: SAHJANWA: सहजनवां तहसील परिसर में गुरुवार को क्षेत्र के चेचुआपार व कटया के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार प्रियंका चौधरी को शिकायत पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार उचित मूल्य से अधिक दर पर खाद्यान्न देता है। तौल भी सही नहीं रहता। जब राशन को दूसरी जगह तौलवाया जाता है तो काफी कम निकलता है। धमकाता भी है कोटेदारअधिक रुपए लेने और कम तौलने की शिकायत कोटेदार से की जाती है तो वह धमकाने लगता है कि राशन कार्ड निरस्त करवा देगा। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार व्यापक पैमाने पर राशन वितरण में कालाबाजारी कर रहा है। प्रदर्शन करने वालों में शेषनाथ सिंह, सजन लाल, मजीद अली, संतोष अग्रहरी, रामनाथ, सुरेस सिंह, हरिश्चन्द्र, नरसिंह आदि शामिल रहे।
उधर, पाली ब्लॉक के अंतर्गत भक्सा गांव के कोटेदार के खिलाफ भी ग्रामीणों ने आपूर्ति निरिक्षक को पत्रक दिया है। आपूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस भेजा। ग्रामीणों में सोनू, निक्कू, विकास, अरविन्द आदि शामिल रहे।