जीआरपी ने दबोचे चलती ट्रेन के लुटेरे
- इंजीनियर की पत्नी ने दर्ज कराया था मुकदमा
- डेढ़ लाख के जेवर सहित कई सामान बरामद GORAKHPUR: ट्रेनों के भीतर यात्रियों को जहरीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले, लोगों का सामान चुराने वाले गैंग के चार सदस्यों को जीआरपी गोरखपुर ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए गैंग ने इंजीनियर की पत्नी का बैग चुराने सहित एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। चारों को जेल भेजकर पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। ट्रेन में चुराया था पर्सरेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और चलती ट्रेनों में यात्रियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही थीं। चलती ट्रेन में लोगों का सामान चुराकर भागने, यात्रियों को जहर खिलाकर उनका सामान लूटने की वारदातें बढ़ने पर पुलिस जांच में जुटी। 10 मई को पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में सवार इंजीनियर अरुण मिश्रा की पत्नी लक्की का पर्स चुरा लिया। पर्स में सोने के गहने, दो मोबाइल, आधार कार्ड, तीन एटीएम और 15 हजार रुपए नकद थे। इंजीनियर की पत्नी ने जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
पिपराइच स्टेशन पर पकड़े बदमाशरविवार को पिपराइच रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्धों के सक्रिय होने की सूचना मिली। इंस्पेक्टर गिरजा शंकर ने टीम बनाकर दबिश दी। चारों को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि 10 मई को एक महिला का पर्स ट्रेन से चुराया था। पर्स में मिला नकदी और जेवर कुशीनगर जिले के कप्तानगंज, कोटवां निवासी सूरज यादव के घर में रखा गया है। छापा मारकर पुलिस ने सोने की तीन चेन, चार अदद अंगूठी, एक मोबाइल, पहचान पत्र और एटीएम बरामद कर लिया। सूरज ने पुलिस को बताया कि उसके तीन साथी लोगों को बातों में फंसाकर जहर खिला देते। नशा छाने पर यात्री का सामान लेकर वह लोग फरार हो जाते हैं।
गैंग के टारगेट पर महिलाएंपकड़े गए बदमाशों का गैंग गोरखपुर से बिहार जाने वाली ट्रेन में सक्रिय था। टिकट लेकर गैंग के मेंबर्स यात्रा करते थे। उनके निशाने पर दरवाजे के आसपास बैठी महिलाएं होती थीं। दरवाजे के करीब होने पर वह सामान लेकर कूद जाते थे। मौका न मिलने पर जहर खिलाकर पुरुष यात्रियों को शिकार बना लेते। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरियाज और चलती ट्रेनों में वारदात करने वाला गैंग ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि सूरज यादव गैंग का सरगना है। उसके तीन अन्य साथी सुरेश यादव, राजकुमार सोनी और सूरज बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं।
पकड़े गए चारों युवक काफी शातिर है। उनके पास से लूट, चोरी का करीब डेढ़ लाख का गहना, मोबाइल फोन, टैबलेट, नशीले पाउडर सहित कई सामान बरामद हुए हैं। उनके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। तनवीर अहमद खान, सीओ जीआरपी गोरखपुर