- आग से महिला बाल-बाल बची

-कैंट के गिरधरगंज बाजार की घटना

GORAKHPUR:

कैंट थानाक्षेत्र के गिरधरगंज बाजार के पास चलती हुई एक्टिवा स्कूटर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते एक्टिवा आग के गोले में तब्दील हो गई। जब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, एक्टिवा जलकर खाक हो गई। इस घटना में एक्टिवा सवार महिला, बाल-बाल बच गई।

चलती एक्टिवा में लगी आग

वाराणसी के वरुणापुरी कॉलोनी, फुलवरिया की रहने वाली आशा शर्मा पत्नी कौशल कुमार शर्मा राप्तीनगर फेज-4 में परिवार व बच्चों के साथ रहती हैं। वह एक प्राइवेट कंपनी में इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे के करीब वह देवरिया रोड स्थित सर्विस सेंटर जा रही थी। अभी वह गिरधरगंज बाजार के पास पहुंची थी कि तभी उनकी एक्टिवा स्कूटर में पीछे आग लग गई।

चलती एक्टिवा में आग लगा देखकर राहगीरों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आशा शर्मा ने पीछे मुड़कर देखा तो एक्टिवा के पीछे के हिस्से से आग की लपटें उठ रही थीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत एक्टिवा से उतर कर अपनी जान बचाई। सड़क पर पड़ी एक्टिवा धू-धूकर जलने लगी। जब तक स्थानीय लोग आग पर बुझाने की कोशिश की। तब तक स्कूटर जलकर खाक हो चुकी थी। कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी फोन कर दिया। लेकिन फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने तक मौके पर नहीं पहुंच सकी।

जाम से जूझती रही पब्लिक

हादसे की वजह से आधे घंटे तक गोरखपुर- देवरिया मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। मार्ग के दोनों ओर वाहनों का रेला लग गया। स्कूटर में आग लगने की जानकारी मिलने पर इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी इंचार्ज और सिपाही मौके पर पहुंचे ओर आग लगने के कारणों के बारे में पड़ताल की।

Posted By: Inextlive