अब गोरखपुर से लखनऊ तक ट्रैवलर पर कार्रवाई
- रोडवेज की ओर से मिली 33 ट्रैवलर की लिस्ट आरटीओ ने शासन को भेजा
- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एनफोर्समेंट के निर्देश पर शुरू हुई सभी जिलों में कार्रवाईGORAKHPUR: गोरखपुर से लखनऊ तक डग्गेमारी कर रहे ट्रैवलरों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। लखनऊ में बुधवार को आरटीओ एनफोर्समेंट लक्ष्मी कांत मिश्रा ने पॉलीटेक्निक चौराहे पर दो ट्रैवलर्स का चालान भी किया। आरटीओ एनफोर्समेंट डॉ। एके गुप्ता ने रोडवेज की ओर से मिली 33 ट्रैवलर्स की लिस्ट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एनफोर्समेंट को सौंप दी है। कमिश्नर ने इस पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है। एके गुप्ता ने बताया कि वे बुधवार को लखनऊ में थे। लखनऊ जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने तीन ट्रैवलर्स को चलते हुए देखा था। रोडवेज से मिली 33 ट्रैवलर्स की लिस्ट पर आरटीओ की ओर से ट्रैवलर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को यह लिस्ट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एनफोर्समेंट बीके सिंह को सौंप दी है।
'ट्रैवलरों' की सूची मिलने के बाद संतकबीनगर, बस्ती, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ के आरटीओ सूची भेजकर ट्रैवलर्स का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सड़कों पर ट्रैवलर्स को दिखते हुए उन पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है। - बीके सिंह-ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एनफोर्समेंट, यूपी