GORAKHPUR : आरटीओ ऑफिस में लाइसेंस को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है। नवंबर में लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाले दीनानाथ को आरटीओ ने सिर्फ खाली लिफाफा भेज दिया। इसमें न तो लाइसेंस ही था और न ही कोई कागज, जबकि लिफाफा पूरी तरह से पैक था। जंगल रसूलपुर, नई बाजार के रहने वाले राम वचन के पुत्र दीनानाथ ने बताया कि उन्होंने क्9 नवंबर को लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। चार माह बाद मार्च में उनके पास डाकघर से फोन आया और लिफाफा आने की बात बताई गई। जब दीनानाथ पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो उन्हें खाली लिफाफा पड़काया गया, इस पर उन्होंने लिफाफा लेने से इनकार कर दिया। मगर वहां के जिम्मेदारों ने उन्हें आरटीओ ऑफिस जाकर अपनी प्रॉब्लम कहने की बात कही। क्फ् अप्रैल को दीनानाथ गोरखपुर आरटीओ ऑफिस पहुंचे और उन्होंने अपनी कंप्लेन दर्ज कराई है। इस मामले में आरटीओ एम अंसारी का कहना है कि यह मानवीय भूल है, अगर किसी का लाइसेंस नहीं पहुंचा है तो विभाग उसे दोबारा अपने खर्च पर भेजेगा और उसे जल्द ही अपना लाइसेंस मिल जाएगा।

Posted By: Inextlive