ेकमिश्नर की फटकार, ग्राउंड में उतरे आरटीओ
- ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में फिर कमिश्नर ने किया आरटीओ को तलब
- ड्राइविंग ट्रैक बनना शुरू, आरटीओ खुद लेने लगे टेस्ट GORAKHPUR: आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस में फर्जीवाड़े के मामले में शासन से लेकर प्रशासन तक पूरी तरह सख्त हो गया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से लेकर कमिश्नर तक के निर्देश के बाद भी बिना टेस्ट डीएल जारी करने पर कमिश्नर ने आरटीओ को एक बार फिर तलब कर लिया। इस बार कमिश्नर ने आरटीओ को जमकर फटकार भी लगाई और कार्रवाई तक की चेतावनी दे डाली। इस फटकार का काफी असर दिखा। शुक्रवार को आनन-फानन में आरटीओ अधिकारी अपने चेंबर छोड़ ग्राउंड में उतर आए और तत्काल ड्राइविंग ट्रैक बनवाना भी शुरू कर दिया। साथ ही फोर व्हीलर के लिए आने वाले आवदेनों को बिना टेस्ट लाइसेंस जारी करने से मना भी कर दिया गया। मच गया हड़कंपबता दें, आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े को आई नेक्स्ट लगातार उजागर करता आ रहा है। खबर छपने के बाद यूपी के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और मंडल के कमिश्नर ने इस पर जांच भी शुरू करा दी। लेकिन अभी तब अधिकारियों के निर्देशों को आरटीओ गंभीरता से नहीं ले रहा था। मुख्यालय से मांगी गई रिपोर्ट और बीते दो दिनों से लगातार एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की फटकार ने जिम्मेदारों की नींद उड़ा दी। वहीं, यहां के कमिश्नर ने भी आरटीओ को दोबारा तलब कर लिया।
दलाल भी दुबके वहीं, ये सख्ती देख आरटीओ अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान आरटीओ में सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं बल्कि यहां होने वाले सभी कामों को लेकर बेहद सख्ती बरतनी भी शुरू कर दी गई है। हाल ये है कि ड्राइविंग ट्रैक बनने से लेकर अन्य कामों को बेहद सावधानी से किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की सख्ती के बाद आरटीओ में छाए रहने वाले दलाल भी दुबके नजर आ रहे हैं। हाल ये है कि कल तक आराम से घूमने वाले दलाल अप्लीकेंट्स को यह कहकर लौटा दे रहे हैं कि अभी कोई काम नहीं हो सकता, माहौल गर्म है। कुछ दिन में सब शांत हो जाएगा तब फिर काम शुरू होगा। वर्जन जैसे ही आरटीओ हज से लौटे हैं मैंने उन्हें बुलाकर सख्त निर्देश दिया है कि ड्राइविंग लाइसेंस में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए मैं खुद अब समय-समय पर आरटीओ की जांच करता रहूंगा। - अनिल कुमार, कमिश्नर