- ऑनलाइन डीएल बनने की हुई शुरुआत, पहले दिन नहीं आई एप्लीकेशन

- अभी सिर्फ नए डीएल वालों की ही घर बैठे मिलेगी सर्विस, पुराने को करना होगा इंतजार

- नए डीएल के लिए सिर्फ फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक सिग्नेचर के लिए पहुंचना होगा आरटीओ

GORAKHPUR : घर बैठे डीएल बनाने की चाह रखने वाले गोरखपुराइट्स को जहां आरटीओ ने नई सौगात दी है। वह घर बैठे ही अपने डीएल के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं पुराने लाइसेंस को ऑनलाइन मोड में रीन्यूअल कराने का ख्वाब सजाए लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। पुराने लाइसेंस के लिए उन्हें अभी भी आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेंगे। साथ ही सभी प्रॉसेस उन्हें पहले की तरह ही कंप्लीट करनी होगी। आरटीओ ने थर्सडे से ऑनलाइन डीएल बनाने की प्रॉसेस स्टार्ट कर दी। इसमें डीएल के लिए ऑनलाइन मोड में किसी ने भी अप्लाई नहीं किया।

सिर्फ नए लाइसेंस के लिए कर सकते हैं अप्लाई

आरटीओ में अब तक सभी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कई स्टेप से होकर गुजरना पड़ता था। इसमें जहां लोगों को पहले फॉर्म लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ती, वहीं उसके बाद फॉर्म भरने, फीस जमा करने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती। मगर अब नया लर्निग और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को इन सब झंझटों से आजादी मिल जाएगी। उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और सिर्फ चंद क्लिक पर उनका घर बैठे ही डीएल बन जाएगा। हां, बायोमेट्रिक सिग्नेचर और डिजिटल फोटोग्राफ के लिए उन्हें एक बार आरटीओ जाना पड़ेगा।

यूं बनवा सकते हैं ऑनलाइन डीएल

-- www.sarathi.nic.in पर लॉगिन करें

- सामने लिखे ऑप्शन में से लर्निग या परमनेंट का ऑप्शन चूज करें

- इसके बार फॉर्म को कंप्लीट करें

- चालान को डाउनलोड कर बैंक में फीस जमा करें

- इसके बाद बायोमेट्रिक सिग्नेचर और फोटोग्राफ के लिए सभी डॉक्युमेंट्स के साथ आरटीओ ऑफिस जाएं

- सभी प्रॉसेस कंप्लीट होने के बाद आपके अड्रेस पर पहुंचेगा डीएल

अभी सिर्फ नए लर्निग और परमानेंट लाइसेंस के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। पुराने डीएल से संबंधित सभी वर्क बाद में ऑनलाइन होंगे।

एम। अंसारी, आरटीओ

Posted By: Inextlive