प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पोट्र्स कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 5100 लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन 51.52 करोड़ का ट्रांसफर किया. जिसमे पहली किस्त के 250 दूसरी किस्त के 2602 और तीसरी किस्त के 2248 लाभार्थी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी के 12 लाभार्थियों को चाभी प्रदान की। इस मौके पर लोगों से रूबरू होते हुए सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति के पास अपना घर हो, घर में बिजली हो, पानी की उपलब्धता हो, रसोई गैस का सिलेंडर हो, घर में राशन कार्ड भी हो। आजादी के बाद पहली बार 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा का कवर डबल इंजन की सरकार ने उपलब्ध कराया है।हर व्यक्ति को मिला मकान
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक जिले में 42 हजार 600 लाभार्थियों को पीएम आवास शहरी उपलब्ध कराए हैैं। जिसमें से 35 हजार 500 मकान बनकर तैयार हो चुके है और वहां पर लाभार्थी अपने घरों में रह रहे है। पिछले 6 वर्षो में ग्रामीण क्षेत्रों में भी 61 हजार 184 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए गए है। कुल मिलाकर शहरी व ग्रामीण एक लाख 4 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता गरीब है तो प्रदेश की समृद्धि में भी बाधा होती है परन्तु अब प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के समाज के अन्तिम व्यक्ति को प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचा रही है, जिससे आज प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर देश की अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ गया है। ये पीएम की सोच और उनका नेतृत्व, डबल इंजन की सरकार के कारण ही हो पाया है।

Posted By: Inextlive