..रहना सावधान, रेलिया के मुसाफिर
- आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अवेयरनेस कैंपेन
- गोरखधाम, वैशाली और कुशीनगर के पैसेंजर्स को किया गया अवेयर GORAKHPUR : 'जहरखुरानों से रहना सावधान, रेलिया के मुसाफिर' डेली बंदूक और गोलियों के बीच रहने वाले आरपीएफ के जवान कुछ अलग अंदाज में नजर आए। मुसाफिरों को लुटने और जहरखुरानी का शिकार होने से बचाने के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल अंदाज में अवेयरनेस कैंपेन चलाया। उनके हाथों में बंदूक के बजाए कैसियो, पैड, ऑर्गन जैसे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट थे, वहीं जुबां पर लोगों को अवेयर करते फोक सांग। उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त विजय कुमार खातरकर की अगुवाई में चले इस कैंपेन में हजारों मुसाफिरों को जहरखुरानी, लूट और चोरी से बचने के लिए अवेयर किया गया। कई ट्रेंस के मुसाफिरों को किया अवेयरगोरखपुर जंक्शन पर स्थित आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई में हेड कांस्टेबल नौशाद हुसैन रिजवी की टीम ने लोगों को अवेयर किया। इस दौरान उन्होंने सेल्फ मेड अवेयरनेस सांग पेश किए, जिससे काफी तादाद में पैसेंजर्स को अवेयर किया गया। इसमें म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर कांस्टेबल विद्या सागर, संगम गौड़ और कमलेश सिंह ने अपना कमाल दिखाया, जबकि नौशाद के साथ संगम, सुलेमान खुर्शीद और जेपी गुप्ता ने पैसेंजर्स अवेयरनेस से जुड़े सांग पेश किए।
दोपहर 3 बजे से हुई शुरुआतप्रोग्राम की शुरुआत दोपहर तीन बजे हुई। इस दौरान सबसे पहले प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी गोरखधाम एक्सप्रेस के मुसाफिरों को अवेयर किया गया। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आई वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और उसके बाद गोरखपुर से चलने वाली कुशीनगर के मुसाफिरों के सामने अवेयरनेस प्रोग्राम पेश किए गए। प्रोग्राम का संचालन आईपीएफ गोरखपुर नरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान बड़ी तादाद में आरपीएफ स्टाफ मेंबर्स और पैसेंजर्स मौजूद रहे।