- ट्रेन से बैट्री चोरी होने का मामला

- एक भी गिरफ्तारी न होने की दशा में आरपीएफ इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड

- सीनियर कमांडेंट ने की कार्रवाई, नये टीम का हुआ गठन

GORAKHPUR: ट्रेन से लगातार हो रही बैट्री चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एनई रेलवे आरपीएफ की सीनियर कमांडेंट ने बस्ती स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं बैट्री चोरी के खुलासे के लिए असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर के निर्देशन में नई टीम का गठन कर दिया गया है।

नहीं पकड़े गए थे चोर

सहजनवां और बभनान स्टेशन के बीच और ट्रेनों में होने वाली चोरियों की वारदात लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आरपीएफ की मानें तो इन मामलों में अभी तक एक भी चोर पकड़ में नहीं आ सका है। चूंकि मामला बस्ती रेंज के आसपास का था, इसलिए बस्ती स्टेशन के प्रभारी डीके राय को तत्काल प्रभाव से सीनियर कमांडेंट सारिका मोहन ने सस्पेंड कर दिया।

बार-बार दिया गया अल्टीमेटम

सीनियर कमांडेंट की मानें चोरी की घटना की रोकथाम के लिए बार-बार अल्टीमेटम दिया जा रहा था, लेकिन घटना की रोकथाम में विफल और एक भी गिरफ्तारी न कर पाने की दशा में यह दंड दिया गया है। वहीं बलरामपुर के आरपीएफ प्रभारी दिमाग सिंह को बस्ती का अतिरिक्त प्रभार देते हुए गिरफ्तारी की भी नसीहत दी गई है। सीनियर कमांडेंट के निर्देशन में असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अनिरुद्ध चौधरी ने चोरी के मामले का खुलासा और गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है। सीआईबी इंस्पेक्टर अमरनाथ और बलरामपुर के इंस्पेक्टर दिमाग सिंह अब मामले की जांच करेंगे।

केस वन

चुरेब रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के फ‌र्स्ट क्लास कोच से क्8 अदद बैट्री चोरों ने उड़ा लिया। यह घटना ख्ख्-ख्फ् जनवरी क्भ् की मध्य रात्रि की है। आरपीएफ की माने तो करीब एक लाख रुपए से ज्यादा के बैट्री थे। इस मामले में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला रजिस्टर्ड किया था।

केस टू

सीहापार रेलवे स्टेशन के पास ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर को चोरों ने उड़ा लिया। इस कारण गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई थी। इस मामले में आरपीएफ की तरफ से गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। यह घटना क्फ्-क्ब् जनवरी क्भ् की मध्य रात्रि की थी। इस घटना में वास्तविक गिरफ्तारी नहीं की गई थी।

केस थ्री

गौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे से बुक्ड माल को चोरों ने उड़ा लिया। इस मामले में भी रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था, लेकिन इस मामले में भी किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया गया और न ही किसी की गिरफ्तारी दिखाई गई।

केस फोर

बभनान रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के थर्ड एसी कोच से करीब ख्8 अदद बैट्री चोरी की गई जिसकी कीमत करीब फ् लाख बताई गई। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हुआ, लेकिन गिरफ्तारी न होने से मामला संदिग्ध रहा।

चूंकि लगातार बैट्री चोरी की घटनाएं हो रही थी। इनकी रोकथाम और गिरफ्तारी के लिए बार-बार कहा जा रहा था। नाकामी के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

सारिका मोहन, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ एनई रेलवे

Posted By: Inextlive