- आरपीएफ ने पैसेंजर को बुलाकर कैश और सोने की बाली और बैग लौटाया

GORAKHPUR :

हमेशा ही विवादों के बीच रहने वाले आरपीएफ के जवानों ने सराहनीय काम किया। उन्होंने एक पैसेंजर को कॉल कर बुलाया और उसे बैग, कैश और सोने की बाली लौटाई। आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मार्निग मुंबई से आने वाली क्90फ्7 अवध एक्सप्रेस जब गोरखपुर पहुंची, तो इस दौरान आरपीएफ के जगत नारायण मिश्र उसमें रूटीन चेकिंग के लिए पहुंचे। इसके एस-7 कोच में एक बैग लावारिस हाल में मिला। उसको कब्जे में लेकर जब उसकी जांच की गई, तो उसमें से कपड़े, क्ख्भ्00 रुपए कैश, सोने का झुमका और बस्ती तक का आईआरसीटीसी का टिकट मिला। बैग मिलने के बाद आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने उस टिकट पर लिखे नंबर पर कॉल कर बैग के मालिक को बुलवाया और सामान उसके हैंडओवर किया। यह बैग सड़वा, सिद्धार्थनगर के रहने वाले मोलहऊ के पुत्र तिलक राम का था, जो बगैर बैग लिए जल्दीबाजी में ट्रेन से उतर गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह पैसे और झुमका एक विधवा की बेटी की शादी के लिए था, जिसे देने के लिए वह आया था, लेकिन वह उतरते वक्त बैग भूल गया, जिसमें पैसे और सामान थे।

Posted By: Inextlive