- बाइकॉथन से प्रेरित होकर RPF के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर ने गठित की साइकिल टीम

- RPF की टीम रोजाना साइकिल से गांव-गांव घूमकर चेनपुलिंग रोकने के लिए लोगों को करेगी जागरूक

GORAKHPUR: आई नेक्स्ट की ओर से आगामी 29 जनवरी को रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में ऑर्गनाइज होने वाले बाइकॉथन सीजन-8 की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। अचानक सिटी में साइकिल के दीवानों की संख्या बढ़ गई है। हेल्थ, एनवॉयरनमेंट से लेकर इकॉनमी तक के लिए फिट साइकिल के दीवानों में अब स्टूडेंट, टीचर, प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि गवर्नमेंट एंप्लाई भी शामिल हो गए हैं। बाइकॉथन से इंस्पायर होकर आरपीएफ के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर ने जवानों की साइकिल टीम गठित कर दी है। यह टीम गांव-गांव घूमकर पब्लिक को चेनपुलिंग के नुकसान बता रही है। टीम का नेतृत्व खुद इंस्पेक्टर आरपीएफ केएन तिवारी कर रहे हैं।

महिला जवान भी शामिल

एनई रेलवे के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर राजाराम ने आरपीएफ जवानों की एक साइकिल टीम गठित की है। टीम में करीब एक दर्जन महिला व पुरुष जवान शामिल हैं। इनको जिम्मेदारी सौंपी गई है कि ये रोजाना गांव-गांव जाकर लोगों को रेलवे से संबंधित अपराध की जानकारी दें और उसे रोकने के लिए सहयोग की अपील करें। टीम ट्रेनों में होने वाली चेन पुलिंग, रेल ट्रैक जाम करना, ट्रेन में चोरी-लूट आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरूक कर रही है। आरपीएफ अधिकारियों का मानना है कि साइकिल से गांवों में जाने से ड्यूटी तो होगी ही, साथ ही जवानों की सेहत भी फिट रहेगी।

बिगड़ रही थी सेहत

साइक्लिंग के दीवाने हुए आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि कम समय व असुविधा को देखते हुए साइक्लिंग से मोह भंग होता गया। साइक्लिंग नहीं करने के कारण जवानों की कम उम्र में ही सेहत बिगड़ने लगती है। ऐसे में साइक्लिंग ही एक ऐसा जरिया है जिससे कि ड्यूटी करने के साथ ही सेहत भी दुरुस्त रहेगी। आरपीएफ की टीम अपनी इस अनूठी पहल के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है।

--------

कोट

बढ़ती उम्र में भी सेहत फिट रखने के लिए साइक्लिंग से बेहतर कोई उपाय नहीं है। इसे देखते हुए आरपीएफ जवानों की साइकिल टीम बनाई गई है। जो रोजाना गांव-गांव जाकर रेलवे से संबंधित अपराध रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।

- राजाराम, चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive