- आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने मंडे नाइट कई जगहों पर दी दबिश

GORAKHPUR : गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस की बैटरी चोरी के मामले में सरगना अभी भी आरपीएफ और सीआईबी की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि आरपीएफ और सीआईबी टीम उससे जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड खुर्शीद खान पकड़ में नहीं आया। उसकी तलाश में मंडे को टीम ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।

क्0 अप्रैल को गिरफ्तार हुए थे साथी

धर्मशाला के पास खड़ी क्ख्भ्ब्क् गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस के एसी कोच से ख्7 अदद बैट्री चोरी मामले में क्0 अप्रैल को आरपीएफ ने असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अनिरुद्ध चौधरी के निर्देशन में स्पेशल ऑपरेशन चलाया था। जिसमें राजेश कुमार, कन्हैया, साबिर अल, इरशाद, शाहिद, राशिद, रेहान और कन्हैया लाल गुप्ता की गिरफ्तारी हुई। आरपीएफ और सीआईबी की मानें तो गिरफ्तार किए शातिर खुर्शीद के साथ मिलकर काम करते थे। गोरखपुर से गोंडा तक बैट्री चोरी करवाने का काम खुर्शीद का था। आरपीएफ और सीआईबी प्रभारी की मानें तो कई ठिकानों पर दबिश दी गई है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। सोर्सेज की मानें तो चोर बैट्री चुराने के बाद उसे रिसाइकल करवाते थे और घरों में यूज होने वाली इनवर्टर बैट्रीज का रूप दे देते थे।

Posted By: Inextlive