Khelo India University Games : लहरों पर हीट्स में जद्दोजहद, पहले दिन पंजाब के खिलाड़ी छाए
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें दो किमी की हीट्स में खिलाडिय़ों के बीच 30 मुकाबले हुए। इसमें फस्र्ट प्लेस पाने वाले खिलाडिय़ों को फाइनल में एंट्री मिली। दूसरे प्लेयर्स और टीम्स को रेपचेज मुकाबलों के जरिए एक और मौका मिलेगा। पहले दिन पंजाब के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। 2000 मीटर की दूरी के फाइनल मुकाबले सोमवार को होंगे। जबकि 500 मीटर के मुकाबले 30 मई से शुरू होंगे। इस कॉम्प्टीशन में 26 टीमों के 400 खिलाड़ी, 35 टेक्निकल ऑफिसर व 42 सपोर्टिंग स्टाफ पार्टिसिपेट कर रहे हैं।सदर सासंद ने किया इनॉगरेशन
इवेंट का इनॉगरेशन सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने किया। उन्होंने पहले खिलाडिय़ों ने परिचय हासिल किया, इसके बाद कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों ने साथ मिलकर गुब्बारा भी उड़ाया। इवेंट का संचालन और गेस्ट का वेलकम आरएसओ आले हैदर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश ने किया। इस दौरान प्रयागराज के रोइंग खिलाड़ी विपिन कुमार ने खिलाडिय़ों को डोपिंग न करने और खेल भावना से इवेंट में हिस्सा लेने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायक महेंद्रपाल सिंह, एडीजी अखिल कुमार, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, एडीएम सिटी विनीत सिंह, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, हॉकी ओलंपियन व अर्जुन अवार्ड प्राप्त प्रेम माया, इंडियन रेसलिंग टीम के कोच चंद्रविजय सिंह आदि मौजूद रहे। एक घंटे प्रभावित रहा इवेंटरोइंग कॉम्प्टीशन सुबह से ठीक चला, लेकिन करीब 11 बजे के आसपास एसडीआरएफ की रेस्क्यू बोट इवेंट के ट्रैक पर दौड़ गई। इसकी वजह से वहां बने मार्क इधर-उधर हो गए। इसको सही करने में जिम्मेेदारों को खासी परेशानी हुई। अभी यह सही ही हुआ था कि इस बीच रेफरी की बोट में तकनीकी खामी आ गई। इन दोनों ही परेशानियों की वजह से इवेंट करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित रहा, इस दौरान खिलाड़ी स्टार्टिंग प्वाइंट पर चिलचिलाती धूप में खड़े अपनी बोट्स में बैठे रहे और आगे बढऩे का इंतजार करते रहे। मेल कैटेगरी - इवेंट विनर सिंगल स्कल हीट 2 - प्रद्युम्न सिंह, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ हीट 1 - प्रतीक गुप्ता, यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकटडबल स्कल हीट 1 - सुखदीप सिंह व आदित्य सिंह, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़क्वाड्रपल हीट 2 - संगम, प्रिपनदीप, गुरसेवक, जसकरन (पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम )क्वाड्रपल हीट 1 - सुखदीप, रजत, साहिल व आदित्य (पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ टीम)
लाइटवेट सिंगल हीट 1 गोविंद सिंह राजपूत, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीखेल के सर्वश्रेष्ठ प्राइज पाकर वहां मौजूद खिलाडिय़ों को पीछे बिठाकर जिम्मेदारों ने सभी को शर्मसार किया। फिर बाद में रवि किशन ने इसके लिए भी जिम्मेदारों की तरफ से माफी मांगी। दरअसल, रवि किशन ने वहां मौजूद खिलाडिय़ों से सवाल करने के लिए नहीं कहा। पहले तो कोई सवाल नहीं कर रहा था, लेकिन बाद में एक खिलाड़ी ने हिम्मत दिखाई, लेकिन उनके बजाए अपना सवाल करने के वहां बैठी अर्जुन अवार्डी प्रेम माया और अर्जुन अवार्डी दलबीर सिंह राठौर को पीछे बिठाने की वजह पूछी, ऐसे में रवि किशन ने वहां मौजूद दोनों ही खिलाडिय़ों को आगे बुलाया और उन्हें सामने बिठाया। उन्होंने इसके लिए आयोजकों की तरफ से माफी भी मांगी। देर शाम रामगढ़ताल पर कल्चरल प्रोग्रामसुबह से इवेंट और फिर इनॉगरेशन के बाद शाम को खिलाडिय़ों के लिए कल्चरल ईव ऑर्गनाइज की गई। रामगढ़ताल पर बने स्टेज पर ऑर्गनाइज इस इवेंट में खिलाडिय़ों को यूपी के ट्रेडिशन से रूबरू कराने के लिए स्थानीय लोक कलाओं को कलाकारों ने खिलाडिय़ों तक पहुंचाया।
लाइटवेट डबल हीट 1 - पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ लाइटवेट सिंगल हीट 2 - मलक सिंह, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहालीलाइटवेट डबल हीट 2 - जोटिंग ईश्वर व डोंगे नीलेश सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी लाइट वेट क्वाड्रपल हीट 2 - अर्जुन, गुरप्रीत, अजित व सुदर्शन (पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम) फीमेल कैटेगरी - सिंगल स्कल हीट 1 - अमनदीप कौर, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियालालाइट वेट सिंगल हीट 1 - स्वीटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीडबल स्कल हीट 1 - के। भारती व के। कीर्तिराम, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी लाइटवेट डबल हीट 1 - ज्योति कुशवाहा व विंध्यसंकट, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी क्वाड्रपल हीट 2 - खुशप्रीत, दिलजोत, गुरबानी व पूनम (पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़)खिलाडिय़ों के साथ खड़ी है मोदी-योगी सरकार : रविकिशन
रोइंग कॉम्प्टीशन के शुभारंभ पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने देशभर से आए खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के साथ केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार खड़ी है। आप प्रतिभा का प्रदर्शन करिए, सरकार संसाधन, सुविधा व प्रशिक्षण की कमी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यूपी के लिए खेलो इंडिया की मेजबानी बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यहां से लौटें तो अपना फीडबैक जरूर दें, जिससे अगले इवेंट में जो कमी रह गई है, उसे दूर किया जा सके। मांगनी पड़ी माफीइवेंट के लिए सदर सांसद को 12 बजे ही पहुंच जाना था, उसके बाद उनका शेड्यूल शपथ ग्रहण में जाने का था। मगर लेट होने की वजह से वह पहले शपथ ग्रहण में चले गए। ऐसे में जब वह लौटे, तो उन्होंने मंच से वहां मौजूद खिलाडिय़ों और ऑफिशियल्स से देर होने के लिए माफी मांगी। काफी एक घंटे से ज्यादा लेट होने की वजह से वहां खिलाडिय़ों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, पंखे की भी प्रॉपर व्यवस्था न होने से खिलाडिय़ों को हाथ में जो कुछ भी मिला, उससे वह अपनी गर्मी दूर भगाते रहे।अर्जुन अवॉर्डीज को पीछे बिठाने पर भी माफी