पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का हुआ समापन
GOAKHPUR: सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वेंस्डे को रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह के चीफ गेस्ट एनई रेलवे सीसीएम पीएसएम व राज्य आयुक्त, भारत स्काउट-गाइड एनई रेलवे राकेश त्रिपाठी रहे। उन्होंने बताया कि स्काउट के नियम राष्ट्र एवं जीवन की सफलता की कुंजी है। इन नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक युवक एवं युवती सफलता के सोपान खुद ही चढ़ते जाएंगे। वहीं स्पेशल गेस्ट डॉ। अर्चना लाल ने कहा कि सेवा भाव से आत्मिक संतुष्टि की प्राप्ति होती है। आत्म संतुष्टि ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। सह अतिथि अशोक महर्षि ने रोवर्स एवं रेंजर्स को लगन एवं तत्परता से स्वलक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ। जेके लाल ने समारोह के अंत में सभी को धन्यवाद दिया। कैंप में डा। इशरत सिद्दीकी एवं अजय कुमार गुप्ता का ट्रेनिंग कार्य और सराहनीय योगदान रहा। रोवर्स प्रभारी डॉ। संतोष कुमार यादव ने सभी गेस्ट का स्वागत किया। कैंप रिपोर्ट की प्रस्तुति रेंजर्स प्रभारी डॉ। विद्या गुप्ता ने किया। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो। एस दान एवं चीफ प्रॉक्टर वीपी सिंह ने किया।