- पिपराइच में डकैती के बाद जिले में अलर्ट

- रात में अचानक चेकिंग, संदिग्धों पर कार्रवाई

GORAKHPUR: पिपराइच में डकैती डालने पहुंचे बदमाश पकड़े जाते, लेकिन अचानक आई मालगाड़ी ने पुलिस का रास्ता रोक दिया। मालगाड़ी गुजरने का इंतजार करने में पुलिस को पांच मिनट से अधिक का समय लग गया। इसलिए पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश भाग निकले। डकैतों की तलाश में रवाना टीम को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। वारदात के बाद जिले में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।

मालगाड़ी आने से बंद हो गया रेलवे ढाला

पिपराइच के मुड़ेरी गढ़वा में कोआपरेटिव इंटर कालेज है। कालेज कैंपस में बने प्रिंसिपल आवास में टीचर उमेश सिंह की फैमिली रहती है। सैटर्डे इवनिंग प्रिंसिपल अक्सर अपने गांव चले जाते हैं। सैंटर्डे नाइट बदमाशों ने धावा बोल दिया। उमेश सिंह के फैमिली मेंबर्स अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। बदमाशों ने विरोध करने पर फोर्थ क्लास कर्मचारी, टीचर के बेटे पर हमला कर दिया। दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। एक कमरे में रखी आलमारी तोड़कर नकदी निकला लिया। घर के भीतर से लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाने की फोर्स रवाना हुई। तभी रेलवे फाटक अचानक बंद हो गया। मालगाड़ी गुजरने से पुलिस को इंतजार करना पड़ा गया। मालगाड़ी न आती तो बदमाशों की घेराबंदी करने में पुलिस कामयाब हो जाती।

हर थाना क्षेत्र में बढ़ी पुलिस की सक्रियता

पिपराइच में डकैती के बाद जिले की फोर्स एक्टिव हो गई है। अफसरों के निर्देश पर मूवमेंट बढ़ा दिया गया है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में डेरा बनाकर रहने वाले, घूमकर मांगने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। अफसरों ने रात में अचानक चेकिंग का निर्देश दिया है। फोर व्हीलर लेकर घूमने, रात में ग्रुप बनाकर चलने, असलहा, लाठी डंडा लेकर चलने वालों की निगरानी की जा रही है। अफसरों का कहना है कि डकैतों की तलाश में पुलिस की अलग- अलग टीम काम कर रही है।

आउट स्कर्ट एरिया में पुलिस रोजाना चेकिंग कर रही है। बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, रात में चलने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिले के बार्डर एरिया में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive