नवरात्र की शुरुआत के साथ ही जीडीए राप्तीनगर विस्तार योजना के तहत एक और समूह आवास ग्रुप हाउसिंग योजना लांच करने जा रहा है. रोहिन नदी के नाम पर इस योजना को रोहिनी अपार्टमेंट नाम दिया गया है. मानबेला में पत्रकारपुरम एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के बीच में करीब पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर विकसित होने वाली इस योजना में 256 टू बीएचके आवास होंगे. पत्रकारपुरम की तरह ही इस योजना में भी सभी आवास सेमीफर्निश्ड होंगे. विशेषता यह होगी कि हर आवास के साथ कार पार्किंग दी जा रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो).भूतल के आवास की कीमत करीब 37 लाख रुपए से अधिक जबकि प्रथम तल से तृतीय तल वाले आवासों की कीमत करीब 29 लाख रुपए होगी। इसी में जीएसटी भी शामिल होगा। जीडीए की वेबसाइट पर इस योजना को अपलोड कर दिया जाएगा और 26 सितंबर से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। पिछले सप्ताह गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने इस योजना का प्रस्तुतीकरण दिया था। सीएम से स्वीकृति मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। इस योजना में आठ ब्लॉक बनाए जाएंगे। अधिवक्ता एन्क्लेव, शिक्षक एन्क्लेव, पत्रकार एन्क्लेव के नाम पर दो-दो ब्लॉकों का नाम होगा जबकि दो ब्लॉक श्रवण एन्क्लेव के नाम से होंगे। इसका कब्जा दिसंबर 2025 में प्रदान किया जाएगा। हर ब्लॉक भूतल सहित चार मंजिल के होंगे। सभी ब्लॉक में 32 आवास होंगे और हर आवास का कारपेट एरिया 588 वर्ग फीट होगा। जीडीए की ओर से प्रस्तावित सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट से इस योजना की दूरी करीब 100 मीटर होगी।ये होगी कीमत- भूतल आवास : 37 लाख 67 हजार- प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल के आवास : 29 लाख चार हजार रुपएइस नाम के ब्लॉक में इतने होंगे फ्लैट अधिवक्ता इन्क्लेव दो ब्लॉक-64
शिक्षक इन्क्लेव दो ब्लॉक-64


पत्रकार इन्क्लेव दो ब्लॉक-64श्रवण इन्क्लेव दो ब्लॉक-64ऐसे होंगे फ्लैट कुल कारपेट एरिया : 588 वर्ग फीट- एक लिविंग रूम सह डायनिंग रूम- दो बेड रूम- एक किचन- एक बहुउद्देशीय बरामदा/ बालकनी- बेड रूम से सटी बालकनी- ओपेन कार स्पेसरोहिणी अपार्टमेंट को लांच करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जीडीए की वेबसाइट पर लिंक जल्द ही उपलब्ध होगा। नवरात्र के पहले दिन यानी 26 सितंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी। लोगों की मांग को देखते हुए योजना लांच की जा रही है। जीडीए के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के पास इसे विकसित किया जाएगा।- प्रेम रंजन सिंह, जीडीए वीसी

Posted By: Inextlive