- एमएमएमयूटी कैंपस में आज से शुरू हो रहा है नेशनल 'रोबोमेनिया 2015', दो दिन चलेगा प्रोग्राम

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर में 'रोबोमेनिया ख्0क्भ्' का आगाज सैटेर्ड से हो रहा है। इस दो दिवसीय नेशनल लेवल के रोबोटिक्स सिम्पोजियम में न सिर्फ एमएमएमयूटी के स्टूडेंट्स अपना हुनर दिखाएंगे। इसमें प्रोग्राम में देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स पार्टिसपेट करेंगे।

दोपहर क्ख् बजे होगी ओपनिंग सेरेमनी

एमएमएमयूटी कैंपस में शुरू हो रहे इस नेशनल प्रोग्राम की ओपनिंग सेरेमनी दोपहर क्ख् बजे से आर्गेनाइज की जाएगी। इसमें चीफ गेस्ट एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। ओंकार सिंह होंगे। वहीं इस प्रोग्राम के कोर्डिनेटर विवेक कुमार गौतम ने बताया कि चूंकि टेक्नीकल क्लब की तरफ से नेशनल रोबोमेनिया आर्गेनाइज किया जा रहा है। जिसमें गेस्ट लेक्चर के अलावा पार्टिसपेंट विनर्स को प्राइज दिए जाएंगे।

दो दिनों में होंगे काफी इवेंट

इस प्रोग्राम के कोर्डिनेटर विवेक कुमार गौतम ने बताया कि इस दो दिवसीय नेशनल रोबोटिक्स सिम्पोजियम में इलेक्ट्रानिक आर्ट, इलेक्ट्रानिक चेस, रोबो वार, रिफ्लेक्स, सर्किट विजार्ड, बम डिफ्यूजन, लेजर स्ट्राइक, इलेक्ट्रो टेक्केन और पेपर प्रजनटेशन आदि इवेंट शामिल हैं।

दूसरे शहर के स्टूडेंट्स करेंगे पार्टिसपेट

इस इवेंट में न सिर्फ लोकल इंजीनियरिंग कॉलेज के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स पार्टसिपेट कर रहे हैं। बल्कि बरेली, इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर आदि शहरों के स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। ये सभी स्टूडेंट्स अपने हुनर का परिचय देंगे।

Posted By: Inextlive