- ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को बनाया निशाना

- हरपुर बुदहट एरिया के विशुनपुर की वारदात

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: जिले में लूट की वारदातें थम नहीं रही। आए दिन बदमाश लोगों को निशाना बना रहे हैं। बैंक से रुपए निकालकर घर तक सुरक्षित पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है। बाइक सवार बदमाशों के साथ-साथ कार वाले बदमाशों का गैंग एक्टिव हो गया है। मंडे को जिले में बदमाशों ने दो जगहों पर पुलिस को चुनौती दी। हरपुर बुदहट एरिया के विशुनपुर में बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से एक लाख लूट लिया। वहीं खजनी एरिया में कार सवार बदमाशों ने रिटायर पोस्ट मास्टर से चार हजार छीन लिया। ग्राहक सेवा संचालकों से पहले भी लूटपाट की वारदातें हो चुकी है। लेकिन पिछले दो दिनों में कार सवार बदमाशों का नया गैंग एक्टिव हो गया है। जो राह चलते लोगों से नाम पते पूछकर अपना शिकार बना रहा है। लूटपाट की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश करने का दावा कर रही है।

पैर से धक्का मारकर गिराया, ले भागे बैग

संतकबीर नगर, खलीलाबाद कोतवाली के गौराबार निवासी हनुमंत एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। रामनगर सूरस के नाम से उनकी एजेंसी है। हरपुर बुदहट एरिया के कटसहरा में हनुमंत ने ब्रांच खोली है। ब्रांच पर उनके साले नीरज कामकाज देखते हैं। मंडे मार्निग करीब 10 बजे हनुमंत और उनके साले नीरज ग्राहक सेवा केंद्र के ऑफिस जा रहे थे। नीरज बाइक चलाते हुए विशुनपुर के पास पहुंचे। तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने साले-बहनोई को रोकने की कोशिश की। पैर से धक्का मारकर उनकी बाइक गिरा दी। उनके गिरते ही एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया। रुपयों से भरा बैग और जेब में रखी एक हजार नकदी लेकर फरार हो गए। नीरज ने पुलिस को वारदात की सूचना दी।

उर्दू बाजार के एकाउंट से निकाले थे रुपए

सहजनवां के टड़वाखुर्द निवासी नीरज ने पुलिस को बताया कि वही सारा काम देखते हैं। संडे को उर्दू बाजार स्थित तीन अलग-अलग एटीएम का इस्तेमाल करके नकदी निकाली। गोरखपुर से गांव तक लोगों को लूट का खतरा सताता रहा। लेकिन रास्ते में कोई वारदात नहीं हुई। मंडे को रोज की तरह ग्राहक सेवा केंद्र पर जाते समय बदमाशों ने नकदी लूट ली। बदमाशों की हुलिया के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।

पता पूछने के बहाने लूट ली चार हजार नकदी

बांसगांव एरिया के पानापार निवासी चेतनदास पोस्टमास्टर पद से रिटायर हो चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद भी पोस्ट ऑफिस से बतौर एजेंट जुड़कर काम करते हैं। वह क्षेत्र के लोगों का आरडी एकाउंट चलाते हैं। मंडे को वह खजनी स्थित पोस्ट ऑफिस पर अपने काम से गए। दोपहर दो बजे साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कार सवार चार बदमाश मिल गए। बदमाशों ने पोस्टमास्टर को रोक लिया। पता पूछने के बहाने बात करते रहे। मौका देखकर बदमाशों ने उनसे चार हजार नकदी लूट ली और व्हीकल लेकर तेज रफ्तार में फरार हो गए। इसके पहले सहजनवां एरिया में कार सवारों ने साइकिल सवार बुजुर्ग को निशाना बनाया था।

नौ मई को सहजनवां में हुई थी वारदात

सहजनवां एरिया के घघसरा बाजार में एसबीआई की ब्रांच है। इसी क्षेत्र के ककुआपार निवासी कमलेश्वर का बैंक एकाउंट है। कमलेश्वर के एक रिश्तेदार के घर शादी थी। नौ मई को वह घघसरा बाजार में रुपए निकालने गए। एकाउंट से 26 हजार निकालकर वह साइकिल से घर लौट रहे थे। दोपहर में करीब दो बजे कुसम्हा मोड़ पर कार सवार तीन-चार लोगों ने उनको रोक लिया। एरिया के जिला पंचायत सदस्य का नाम बताकर कमलेश्वर से बात करने लगे। तभी मौका देखकर बदमाशों ने उनका झोला छीन लिया। झोला लेने के बाद कार बैक करके बदमाश फरार हो गए।

इन घटनाओं से फैल गई सनसनी

-दो मई को गोला एरिया के पकवा में पोस्टमैन से लूटपाट

-पिपराइच एरिया के अतरौलिया में सीनियर सिटीजन से छह हजार की लूट

-तीन मई को कोतवाली एरिया में फरेंदा के व्यापारी से लूटपाट

-चार मई को झंगहा एरिया के बेलही मोड़ पर बिस्कुट सप्लायर से एक लाख नकदी लूटी

-छह मई को गुलरिहा एरिया के बूढ़ाडीह में माइक्रोफायनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट

-आठ मई को बेलीपार एरिया के मेहरौली में मसाला कारोबारी के कर्मचारियों से एक लाख की लूट

लूट और छिनैती की वारदातों में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही है। ज्यादातर पुराने मामलों में शामिल बदमाशों को अरेस्ट करके जेल भेजा जा चुका है। कोतवाली एरिया में व्यापारी से लूट का खुलासा हो चुका है। अन्य मामलों में पुलिस टीम सक्रियता से लगी है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive