- एसएसपी ने पूरे जिले में किया अलर्ट

- कपड़ा व्यापारी के घर बदमाशों ने डाला डाका

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गोरखपुर रेंज में एक्टिव डकैतों ने एक बार फिर कहर बरपाया। तमकुहीराज कसबे में बिजनेसमैन के घर में बदमाशों ने लूटपाट की। फैमिली मेंबर्स को पीटकर बदमाश लाखों रुपए के गहने लूट ले गए। बदमाशों के हमले में घायल फैमिली मेंबर्स की हालत गंभीर बनी हुई है। डकैती की सूचना पर डीआईजी ने मौका मुआयना किया। वारदात को देखते हुए गोरखपुर एसएसपी ने पूरे जिले में अलर्ट कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि रात में नाकाबंदी करके चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

फैमिली मेंबर्स को घायल करके लाखों की लूटपाट

तमकुहीराज कसबे में डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया। कसबा निवासी राजेश कुमार होटल और कपड़े का बिजनेस करते हैं। कसबे में हाइवे किनारे उनका मकान हैं जहां पर तीन भाइयों के साथ-साथ फैमिली मेंबर्स रहते हैं। सैटर्डे नाइट सभी फैमिली मेंबर्स अपने अपने कमरों में सो रहे थे। आधी रात के बाद आए सात-आठ बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोड़ दिया। चैनल का ताला तोड़कर घर में घुस गए। आंगन में सो रही राजेश की मां द्रोपदी पर हमला कर दिया। घर के अन्य सदस्य बाहर निकले तो उन पर डकैतों ने स्प्रे किया। लोगों के बेहोश न होने पर डंडों और राड से जमकर पीटा। परिवार की महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा। पिटाई के बाद महिलाओं के बदन से बदमाशों ने जेवर उतरवा लिया। आलमारी, बाक्स तोड़कर 20 लाख से अधिक की नकदी, ज्वेलरी उठा ले गए।

कच्छा बनियान पहनकर पहुंचे थे बदमाश

पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि बदमाश कच्छा बनियान पहनकर आए थे। बदमाशों के हाथ में राड और डंडे थे। वे लोग बेरहमी से सबकी पिटाई कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के लोकल होने की संभावना है। इसके पहले गोरखपुर के पिपराइच और शाहपुर में डकैती पड़ चुकी है। महराजगंज और देवरिया में बदमाशों ने वारदातें की थी। उन डकैतियों का खुलासा नहीं हो सका है। फैमिली मेंबर्स से बातचीत के आधार पर पुलिस पुरानी घटनाओं से जुड़े तथ्य तलाश रही है।

गोरखपुर में पुलिस ने किया अलर्ट

कुशीनगर में डकैती को लेकर गोरखपुर पुलिस ने अलर्ट घोषित किया है। एसएसपी प्रदीप कुमार ने जनपद पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है। आउट स्कर्ट एरिया में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने ग्रामीण और नगर एरिया में पुलिस को चेकिंग करने को कहा है। पुलिस कर्मचारियों को रात में आने वाली हर कॉल अटेंड करने के निर्देश दिए। हाइवे, स्टेशन और भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों की चेकिंग करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि सभी थानेदार रात में अपने एरिया में मोबाइल बने रहेंगे। कहीं से किसी संदिग्ध के बारे में सूचना मिलने पर फौरन जांच करें।

कुशीनगर में डकैती की वारदात को देखते हुए जिले में अलर्ट किया गया है। किसी भी तरह की सूचना को पुलिस गंभीरता से लेगी। पब्लिक की तरफ से आने वाली हर सूचना पर जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive