दिनदहाड़े पेट्रोल पंप फिर बना निशाना
- भीटी गांव स्थित पेट्रोल पंप पर हुई घटना
- बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम GOLA BAZAR: गोला थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर हुई लूट ने सनसनी फैला दी। बाइक सवार दो बदमाश कर्मचारियों से रुपए भारी बैग छीनकर फरार हो गए। भागते हुए बदमाशों ने फायरिंग भी की। घटना से घबराए पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई। तमंचा सटा छीना बैगमिली जानकारी के मुताबिक भीटी गांव स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर शाम करीब लगभग शाम साढ़े चार बजे दो बाइक सवार पहुंचे। बाइक थोड़ी दूर खड़ी कर सीधे सेल्समैनों के पास पहुंचे। अभी कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले उन लोगों ने तमंचा निकाल कर सटा दिया। वे पैसों से भरा बैग छीनकर फायरिंग करते हुए बड़हलगंज की ओर फरार हो गए। कर्मचारियों ने बताया कि बैग में 32 हजार रुपए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसदिनदहाड़े हुई ये वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंचे एसओ गौरव सिंह ने अपनी टीम के साथ फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दावा किया कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वहीं, इस सनसनाखेज वारदात से पेट्रोल पंप कर्मचारी सहित आपपास के लोग दहशत में हैं। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग उठाई है।
लगातार हो रही घटनाएं क्षेत्र में पिछले दिनों लूट और चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले पास के ही पेट्रोल पंप पर भी सरेशाम कुछ इसी अंदाज में लूट हुई थी। इसके अलावा अनय जगहों पर ताबड़तोड़ हुई छिनैती ओर चोरियों ने भी लोगों की नींद हराम कर दी है। वहीं, दूसरी ओर लगातार बढ़ रहे अपराधियों के हौसले पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस पर भी जनता का दबाव बढ़ता जा रहा है। वर्जन सीसीटीवी कैमरे से उनकी पहचान की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी। - गौरव सिंह, एसओ पूर्व की घटनाएं 21 जुलाई- मनसा ज्वेलर्स गोपालपुर से सोना, चांदी, लैपटॉप सहित लाखों की चोरी 28 जुलाई- ककरही गांव स्थित पेट्रोल पंप से 17,250 रुपए की लूट 30 जुलाई - डडवा पार चौराहा स्थित रिटायर फौजी सुरेश के मकान से बंदूक व लाखों के जेवर चोरी31 जुलाई - दोबारा मनसा ज्वेलर्स गोपालपुर से जेवरात व नकदी सहित लगभग 70 हजार की चोरी
2 अगस्त - बेवरी स्थित राजकुमार के मकान से 29 हजार नकद, चेन, झाला, लॉकेट की चोरी