तीन घंटे में चले एक किलोमीटर
- ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की कोशिश
- पब्लिक के घेरने पर फायर झोंक भागे बदमाश GAGHA: गगहा एरिया में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट में नाकाम बदमाशों ने गोलियां दागी। मंगलवार की भोर में हुई वारदात से सनसनी फैल गई। दो दिनों के भीतर बदमाशों ने ट्रक वालों को दूसरी बार निशाना बनाया। वारदात की सूचना पर एक किलोमीटर चलने में पुलिस को तीन घंटे लग गए। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। तमंचा सटाकर मांगा पैसामिर्जापुर से गिट्टी लेकर गोरखपुर आने वाले ट्रक गगहा के पालीवाल ढाबा पर खड़े होते हैं। सोमवार की रात मिर्जापुर, कटरा निवासी ड्राइवर राकेश अपने खलासी रीतेश के साथ ट्रक लेकर ढाबे पर पहुंचा। रात में साढ़े नौ बजे भोजन करके दोनों ट्रक में सो गए। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। केबिन में घुसकर बदमाशों ने ड्राइवर को तमंचा सटा दिया। ड्राइवर ने पैसा खत्म होने की बात कही तो बदमाश उससे भिड़ गए। ड्राइवर ने कहा गिट्टी गिराकर लौटेगा तो पैसे दे देगा। तभी रक्सौल से मुर्गीदाना लेकर रानी सराय जा रहे ट्रक ड्राइवर लक्ष्मीकांत सिंह को बदमाशों ने रोका।
तीन घंटे में पहुंची पुलिसमौका देखकर ड्राइवर राकेश ने ढाबा मालिक मन्नू सिंह को जगाया। कुछ राहगीर भी जमा हो गए। लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो दो अन्य ने फायरिंग शुरू कर दी। दो राउंड गोली चलाकर बदमाश फरार हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ढाबे से करीब एक किलोमीटर दूर गगहा थाना है। वहां से मौके पर पहुंचने पर पुलिस को तीन घंटे लग गए। साढ़े आठ बजे पुलिस पहुंची तो पब्लिक ने खरीखोटी सुनाई।
बदमाशों से पूछताछ जारी दो दिन पहले बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की थी। एक ट्रक चालक को तमंचा सटाकर पीटा, उसके रुपए छीनने का प्रयास किया। पब्लिक ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़त ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। दोबारा बदमाशों ने वारदात की कोशिश की। घटनास्थल पर काफी विलंब से पहुंचना खराब बात है। इस प्रकरण में गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। लूट की घटना की जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण