- एरिया में एक्टिव बदमाश दबोचे गए

- पुलिस ने बाइक सहित कई सामान किए बरामद

GORAKHPUR: लूटपाट करके खोराबार एरिया में दहशत फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच और खोराबार पुलिस को कामयाबी मिली। पांच बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन बाइक, लूट का माल और नकदी भी बरामद किया। बदमाशों से पूछताछ करके पुलिस अन्य वारदातों का खुलासा करने की कोशिश में लगी है।

अचानक सक्रिय हुआ था गैंग

तीन बाइक सवार छह-सात बदमाशों का गैंग खोराबार एरिया में लूटपाट करने में लगा था। इस गैंग ने ग्राहक सेवा संचालक और पूर्वाचल ग्रामीण बैंक के मैनेजर संग वारदात करके पुलिस को चुनौती दी। बदमाशों की सक्रियता पर एसएसपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को टास्क सौंप दिया। सीओ अभय मिश्र की अगुवाई में लगी पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सोमवार सुबह शिकार की तलाश में निकले बदमाशों को पुलिस ने फोरलेन के पास दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि सभी बदमाश जंगल अयोध्या प्रसाद और पटपर गांव के रहने वाले हैं। घूमने के बहाने गैंग बनाकर वह लूटपाट करके फरार हो जाते थे।

इन मामलों में चल रही थी तलाश

- 22 दिसंबर को खोराबार एरिया के झुनझुनवा नाला के पास बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शेषनाथ को रोककर तमंचा सटा दिया। डंडा मारकर 80 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और कई कागजात लूट लिया था। बाइक सवार बदमाशों के बारे में सूचना देने पर पुलिस ने पीडि़त पर संदेह जताया। घपले की वजह से लूटपाट की बात करके पुलिस मामला टरकाने में जुट गई।

- 05 जनवरी को पूर्वाचल ग्रामीण बैंक के मिर्जापुर ब्रांच मैनेजर आशुतोष तिवारी ड्यूटी पर जा रहे थे। जंगल अयोध्या प्रसाद के पास पहुंचे। तभी उनकी बाइक के सामने सात-आठ बदमाश आ गए। तमंचा दिखाकर बैंक मैनेजर को डराते हुए लूटपाट करके फरार हो गए। बैंक मैनेजर के साथ हुई वारदात के बाद पुलिस ने घटनाओं को गंभीरता से लिया।

वर्जन

लूटपाट के मामलों में कुछ संदिग्धों की तलाश चल रही थी। संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनाओं का खुलासा होने पर जानकारी दी जाएगी।

- अभय कुमार मिश्र, सीओ

Posted By: Inextlive