Gorakhpur News : दोस्त से सीखी उस्तादी, पुलिस और पब्लिक का उड़ाया 'चैन'
गोरखपुर (ब्यूरो)।शान शौकत वाली बुलेट और मंहगी जावा बाइक से यह लुटेरा लूट की घटना अंजाम देता था। उसपर 22 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। लुटेरे ने बताया कि लूट करने का तरीका उसने अपने दोस्त से सीखा था। वाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने लुटेरे के बारे में विस्तार से बताया। साल 2018 में की पहली लूट
उन्होंने बताया कि जिले के कई थानों में वांछित चल रहे लुटेरे की पहचान खजनी क्षेत्र के जैतपुर, सहजूपार निवासी सुरेंद्र तिवारी उर्फ सुरेंद्र जैसवाल की पुलिस तलाश कर रही थी। यह बहुत ही शातिर लुटेरा है, जिस पर गोरखपुर के अलावा देवरिया, संत कबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और अन्य कई जिले में लूट, गोकशी और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं। सुरेंद्र पर जिले में कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं। सुरेंद्र ने पहली बार साल 2018 में चेन छिनी थी। थाना गगहा में लूट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। सुरेंद्र ने बताया कि साल 2015 में उसने अपने झंगहा निवासी दोस्त जोगीयादव से लूट की ट्रेनिंग ली थी। मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाएं टारगेट
दोस्त से सुरेंद्र ने किसी को सम्मोहित करने की कला भी सीखी थी। सुरेन्द्र खास तौर से सुबह टहलने वाली महिलाओं को टारगेट करता था। उनसे मिलकर पहले नमस्ते करता था फिर अपनी बातों के जाल में फंसाकर सम्मोहित कर लेता था। इसके बाद वह जो भी कहता था महिलाएं उसे करती थीं। घटना कर गुजरात निकल जाता था सुरेंद्रसुरेंद्र लूट की घटना को अंजाम देकर गुजरात चला जाता था। उसके पास एक पिकअप गाड़ी है। जिससे वह गुजरात में फल का काम भी करता है। गुजरात में एक से दो माह रहकर फिर वह शिकार की तलाश में गोरखपुर आता था। महंगी बाइक से करता था लूटसुरेंद्र बुलेट से लूट की घटना को अंजाम देता था। कई जगहों पर उसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला। फुटेज देख पुलिस बुलेट सवार को खोज रही थी। इसी बीच मंहगी जावा बाइक से सुरेंद्र लूट की घटना अंजाम देने लगा। पुलिस ने सुरेन्द्र के साथ ही लूट में यूज की गई दोनों बाइक भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र ने अपनी पत्नी के नाम से बाइक ली थी। सुरेन्द्र के पास से पुलिस को लूटी गई 9 चेन, एक जोड़ा कंगन भी बरामद किया है। पकड़ाया एक और लुटेरा
शाहपुर पुलिस ने चेन और मोबाइल छिनने वाले एक और बदमाश को अरेस्ट किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान बशारतपुर गड़ेरिया टोला निवासी अनिल चौहान के रूप में हुई है। यह गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर लूट की घटना को अंजाम देता था। इसके पास से लूट की चेन और 1600 रुपए कैश मिला है। एसएसपी ने दो लुटेरों को दबोचने वाले शाहपुर थाना प्रभारी शशि भूषण राय समेत पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।