Gorakhpur News : कमजोर आंखें ढो रही बस में सवारियां
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसको लेकर गोरखपुर बस स्टेशन में दो दिवसीय हुए आई चेकअप कैंप ऑर्गनाइज किया गया। जिसमें ड्राइवर्स में काफी खामियां पाई गईं। दो दिवसीय नेत्र जांच के दौरान 168 रोडवेज ड्राइवर्स और स्टाफ की आंखों का चेकअप हुआ। इसमें 45 ड्राइवर्स और स्टाफ की आंखें कमजोर मिलीं, जबकि तीन की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। इतना ही नहीं छह ड्राइवर्स में कंजेक्टिवाइटिस से ग्रसित मिले। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत गोरखपुर बस स्टेशन पर कैंप लगाया गया। कैंप में पहुंची सीएमओ कार्यालय से नेत्र परीक्षक अली अख्तर और राधा सिंह मौजूद रहे। इसमें 45 ड्राइवर्स और कर्मचारियों को चश्मा बदलने की जरूरत थी, लेकिन ये कर्मचारी पुराने चश्मे से काम चला रहे थे। वहीं जांच में तीन ड्राइवर्स की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। टीम ने इन कर्मचारियों को ऑपरेशन की सलाह दी। साथ ही छह में कंजेक्टिवाइटिस पाया गया। उन्हें नियमित इलाज की सलाह दी गई।
ड्राइवर्स की आंखों की जांच रूटीन में कराई जाती है। अगर किसी ड्राइवर की आंखें कमजोर मिलती है तो उसे आई फिटनेस टेस्ट देना पड़ता है। इसके बाद ही उससे ड्यूटी कराई जाती है। - महेश चंद्र, एआरएम गोरखपुर डिपो