हांग-कांग और मकाऊ जैसी सड़कें, हाइटेक होंगे चौराहे
गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए नगर विकास विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर समय से ये सारे कार्य करने के उपाय और निर्देश दिए हैं। इसके बाद से ही युद्ध स्तर पर यहां काम शुरू हो चुका है।सड़कों पर होगी लेन पेटिंगअपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया है कि जहां पर 2 या 2 से अधिक लेन की सड़कें हैं, वहां पर निर्माण विभाग, आवास व शहरी नियोजन विभाग एवं नगर निकायों द्वारा सड़कों पर मानक के अनुरूप लेन पेन्टिंग तथा जेब्रा क्रासिंग आदि की मार्किंग कराई जाए। साथ ही साइनिंग चिन्ह अलावा स्टैंडर्ड बोर्ड लगाए जाएं, जिससे पूरे निकाय में एकरूपता बनी रहे। साथ ही नगर निगम की सड़कों पर लेन पेन्टिंग, जेब्रा क्रॉसिंग की मार्किंग, साइनिंग चिन्ह को लगवाने के लिए मुख्य अभियन्ता, समस्त अधिशासी अभियन्ता समस्त सहायक अभियन्ता एवं समस्त अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया।मेन चौराहों पर लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन
गोरखपुर में फॉरेन और देश के अन्य शहरों की तर्ज पर गोरखपुर महानगर के प्रमुख चौराहों पर कलर्ड बॉल, म्यूजिकल फाउन्टेन लगाया जाएगा। साथ ही साथ इस सम्बन्ध में निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ताओं द्वारा शहर गोरखपुर को और अधिक सुन्दर बनाने के लिए पॉवर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। शहर के प्रमुख चौराहों को पीपीपी माडल पर डेवलप किया जायेगा।ये कार्य भी होंगे-हर शहर के सफाई की निगरानी जूम एप से हो रही है, इसलिए शहर के सफाई के स्टैंडर्ड को बनाए रखना है।-वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं एयर क्वालिटी इण्डेक्स को मानक के अनुरूप रखने हेतु रोड साइडप्लांटेशन कराया जाएगा।- शहर की चौड़ी सड़कों के दोनों तरफ पौधारोपण कराया जाएगा। - वर्तमान में 18 पार्क अमृत योजना के अंतर्गत डेवलप किए गए हैं। मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया उक्त पार्कों के सामने बोर्ड लगवा दिया जाए। - ग्रीन बेल्ट के लिए निर्माण विभाग के समस्त अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि ग्रीन बेल्ट हेतु जगहचिन्हित कर लें। - पोर्टिको एवं शास्त्री चौक के फाउन्टेन पर वर्टिकल गार्डेन लगवाया जाएगा।बच्चे बताएंगे, कौन सा खेल पंसद है सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि अपने वार्ड में स्थित समस्त पार्कों की सही सूचना दें तथा पार्क के आस-पास के बच्चों से पता करें कि वे बच्चे पार्क में कौन सा खेल खेलना पसन्द करेंगे। पार्को की सही सूचना प्राप्त हो जाने के बाद सफाई कराके उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जहां पर बच्चों को खेलने के लिए फुटबॉल, क्रिकेट किट आदि अवेलबल कराया जाएगा।
शहर में बनेंगे पिंक टॉयलेट
शहर में 25 जगहों पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनेंगे। इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। शहर के मेन चौराहे हांग-कांग और मकाऊ की तरह चमकेंगे। 60 दिन में शहर बिल्कुल बदला हुआ नजर आएगा। युद्ध स्तर पर काम हो रहा है।- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त