रोड पर अड़ंगा लगा रहे सड़क पर बने सरकारी गोदाम
- शहर के कई रास्तों पर सरकारी विभागों ने बना दिया है गोदाम
- मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, बिछिया सहित रास्तों पर सरकारी विभाग के पड़े हैं सामान - इन सामानों के कारण लोगों को आ रही परेशानी GORAKHPUR: सरकारी विभाग सुविधा देने के नाम पर किसी तरह गोरखपुर वासियों को परेशान कर रहा है। पिछले तीन माह से पुल, फूटपाथ और सड़क बनाने के नाम पर सरकारी विभाग रोड को कब्जे में लिए हुए हैं। उन्होंने रोड के किनारे बालू-गिट्टी और ईट के गोदाम बना दिए हैं। सरकारी विभाग की इस लापरवाही की वजह से पब्लिक घायल हो रही है। यही नहीं दिन में इन गोदामों के कारण अक्सर सड़कों पर जाम लग जा रहा है। जिसके कारण पब्लिक को घर या ऑफिस जाने में काफी समय लग रहा है। केस नं 1दशहरा के दिन शाम भीड़ अधिक होने और बिजली न रहने के कारण ताड़ीखाना के रहने वाले रामनरेश सिंह गाड़ी गिट्टी के ढेर पर गिरकर घायल हो गए। तीन माह पहले से बिछिया के पीएसी कैंप पर हो रहे पुल निर्माण का कार्य अब सांसत पैदा करने लगा है। इस रास्ते पर डेली कम से कम 5 से 10 हजार पब्लिक डेली आती-जाती है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदारों ने अपनी मनमर्जी करते हुए रोड पर ही बालू और गिट्टी रख दी। इसके कारण दिन में यहां अक्सर जाम लग जा रहा है, तो रात को बिजली गुल हो जाने के बाद अक्सर एक्सीडेंट का कारण बन रहा है।
केस नं 2 25 अक्टूबर की रात 10 बजे अजीत निषाद रेलवे स्टेशन से अपने रिश्तेदार को लेकर कूड़ाघाट अपने घर जा रहे थे। रास्ते में यूनिवर्सिटी हॉस्टल के सामने एक गाड़ी को साइड देने के चक्कर में रोड के किनारे रखे रखे मिट्टी के ढेर से टकराकर गिर गए। इसमें दोनों लोग घायल हो गए। जीडीए पिछले दो माह से मोहद्दीपुर चौराहे से लेकर यूनिवर्सिटी चौराहा तक बालू, गिट्टी, ईट और मिट्टी का ढेर बनाकर गोदाम खोले हुए हैं। जीडीए की लापरवाही से डेली एक या दो लोग इस गोदाम के ढेर से गिरकर घायल हो रहे हैं और हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।