- डाक्टर्स ने किया लखनऊ रेफर

- भाई ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के रानीडीहा में रीतेश को मनबढ़ई में गोली मारी गई। गोली चलाने वालों ने तीन फायर किए जिसमें एक गोली उसके सीने पर लगी। ट्यूज्डे को यह बात सामने आई। मेडिकल कालेज में एडमिट घायल को डाक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। हमले में तीन लोगों के खिलाफ खोराबार थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मंडे नाइट घेरकर रीतेश पर दागी थी गोली

पुलिस का कहना है कि रानीडीहा नहर पुलिया के पास युवकों का जमावड़ा लगता है। मंडे इवनिंग कुछ युवक पहुंचे। वहां बातचीत के दौरान एक युवक ने गोलियां दाग दी। फायरिंग में खोराबार एरिया के जमुना टोला का रीतेश घायल हो गया। पुलिस ने युवक को मेडिकल कालेज में एडमिट कराया। वहां हालत गंभीर बताकर डाक्टर ने पीजीआई ले जाने की सलाह दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि रीतेश को तीन गोलियां मारी गई थी। उसके सीने में लगी गोली आरपार हो गई जबकि पैरों में भी गोली लगी।

तीन नामजद, आठ अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा

हमले के बाद फैमिली मेंबर्स ने रुपए के विवाद में गोली मारने का आरोप लगाया। घायल रीतेश के बड़े भाई प्रापर्टी डीलर सुनील की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। सूबा बाजार निवासी रजनीश सिंह उर्फ मन्नू, पांडेय हाता निवासी सनी शाही उर्फ राकेश, सुनील सिंह राणा और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला करने, सेवेन क्रिमिनल लॉ एमेडमेंट के तहत केस दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुट गई।

अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उनके छिपने के ठिकानों पर दबिश दी गई। घायल युवक को डाक्टरों ने लखनऊ रेफर किया है।

अनिल सिंह यादव, एसओ खोराबार

Posted By: Inextlive