- धारा 144 के उल्लंघन में हुई कार्रवाई

- सहजनवां पुलिस ने सीज कर दी रायफल

SAHJANWA: पिपरौली ब्लाक से प्रमुख पद की दावेदारी कर रहे सुधीर सिंह की लग्जरी व्हीकल में रायफल मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार की दोपहर चेकिंग के दौरान पुलिस ने लग्जरी गाड़ी को रोककर तलाशी ली। पंचायत चुनाव के लिए घोषित धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में सहजनवां पुलिस ने राइफल जब्त कर लिया। माफिया सुधीर सिंह और राइफल के लाइसेंस होल्डर को हिदायत देकर थाने से छोड़ दिया। एसपी ग्रामीण ने कहा कि धारा 144 के बावजूद माफिया असलहे लेकर घूम रहा था।

शक होने पर पुलिस ने रोकी गाड़ी

मंगलवार को सहजनवां के एसओ राजकुमार सिंह गश्त पर निकले। कालेसर स्थित बगहा बाबा मंदिर के पास लग्जरी कार को पुलिस ने रोका। सपा का झंडा लगी गाड़ी के भीतर राइफल देखकर पुलिस वाले चौंक गए। गाड़ी में बैठे माफिया सुधीर सिंह, उसके सहयोगी पिपरौली निवासी सत्यपाल सिंह को हिरासत में ले लिया। ड्राइवर सहित अन्य को पकड़कर थाने ले गई। राइफल के लाइसेंस होल्डर ने लाइसेंस दिखाया। लेकिन धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में दफा 188 की कार्रवाई की।

असलहा लेकर घूम रहा था माफिया

पिपरौली ब्लाक से प्रमुख पद की दावेदारी कर रहे सुधीर सिंह से पुलिस ने घंटों पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने उसको कड़े शब्दों में असलहा लेकर न चलने की हिदायत दी। सुधीर ने पुलिस को बताया कि वह सुरक्षा के लिए परिचित महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां, लखिमा निवासी देव कुमार सिंह के साथ चल रहा था। पुलिस ने रायफल और तीन कारतूस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत देकर पुलिस ने माफिया को थाने से छोड़ दिया। यहां बता दें कि माफिया सुधीर सिंह के प्रमुख पद का चुनाव लड़ने से सरगर्मी है।

माफिया सुधीर सिंह की गाड़ी में लाइसेंसी राइफल मिली थी। राइफल को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive