बड़े घरों के छोटे काम
- ट्यूज्डे को तुर्कमानपुर एरिया में चलेगा बिजली चेकिंग का अभियान
- सबसे अधिक बिजली चोरी का मामला बड़े घरों मेंद्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली विभाग की चेकिंग में कई मामले उजागर हो रहे हैं। घर महल जैसा है, लेकिन उन्हीं में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है। हर माह लाखों रुपए की आमदनी है, लेकिन सैकड़ों रुपए का बिजली बिल बचाने के लिए मीटर में छेड़छाड़ की गई है। मंडे को मोहद्दीपुर में हुई बिजली चेकिंग अभियान में कुल 156 घरों की चेकिंग की गई। जिसमें 19 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। 8 लोगों ने मौके पर ही जुर्माना भर दिया, जबकि 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। इस दौरान कुल 71 लोगों के घर का मीटर बदला गया और 65 कंज्यूमर्स के लोड बढ़ाया गया। महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एसपी पांडेय ने बताया कि बिजली चोरी का यह अभियान लगातार चलेगा। ट्यूज्डे को अभियान नार्मल सब स्टेशन के राजघाट फीडर पर चलेगा। राजघाट फीडर पर कुल 2359 कंज्यूमर्स है जिनके यहां बिजली चेकिंग की जाएगी।