Gorakhpur News : डीडीयूजीयू में रिवाइज हुआ एमबीए प्रोग्राम, पैकेजिंग एंड लॉजिस्टिक होगा लॉन्च
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने एमबीए इन पैकेजिंग एंड लॉजिस्टिक प्रोग्राम को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग और आईआईएम लखनऊ की मदद से तैयार किया है।20 साल बाद हुआ रिवाइजयूनिवर्सिटी में संचालित एमबीए (रेग्युलर) प्रोग्राम में सालों से कोई संसोधन नहीं हुआ था। आईआईएम लखनऊ के सहयोग से सिलेबस को संसोधित किया गया और साथ ही नए कोर्स करिकुलम फॉरेन बिजनेस स्कूल्स के अनुसार बनाया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रयास से लगभग 20 साल बाद एमबीए का सिलेबस रिवाइज किया गया है और एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। दोनों प्रोग्राम में कुछ क्लासेज आईआईएम और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के टीचर्स लेंगे। आईआईएम लखनऊ के प्रो। सुशील कुमार और प्रो। पंकज कुमार के दिशा निर्देशन में यह प्रोग्राम रिवाइज हुआ। बोर्ड ऑफ स्टडीज के मेंबर प्रो। श्रीवर्धन पाठक, डॉ। सत्यपाल सिंह और डॉ। राजू गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।तीन स्टूडेंट्स को नोटिस जारी
वीसी प्रो। राजेश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई। इसमें यह भी निर्णय लिया गया कि अनुशासनहीनता करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसमें तीन स्टूडेंट्स को प्रॉक्टर की ओर से नोटिस जारी किया गया। जिन स्टूडेंट्स का अटेंडेंस कम होगा उनका रिजल्ट रोक दिया जाएगा। वहीं, फैकल्टी/टीचर्स को चेतावनी दी गई कि अगर मूल्यांकन में कोई कमी की गई तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी।रेट 2023-24 के लिए डेट बढ़ीसेशन 2023-24 में रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की डेट 20 जुलाई तक एक्स्टेंड कर दी गई है। इस साल होने वाले एग्जाम में सोशियोलॉजी को भी जोड़ा गया है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो। दिनेश यादव ने बताया कि फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर में पीएचडी डिग्री की पात्रता परीक्षा में एग्रीकल्चर से संबंधित 10 विषयों- एग्रोनोमी, हार्टीकल्चर, जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग, पादप रोग विज्ञान, कीट विज्ञान, कृषि प्रसार, कृषि अर्थशास्त्र, मृदा विज्ञान, एनिमल हसबेंड्री और पोल्ट्री साइंस को भी शामिल किया गया है।