- प्रॉपर्टी डीलर्स ने हड़प लिए रिटायर्ड सूबेदार के रुपए

- कैंट एरिया के विशुनपुरवा, शिवपुर का मामला

GORAKHPUR:

कैंट एरिया में एक्टिव प्रापर्टी डीलर्स ने रिटायर्ड नायब सूबेदार के रुपए हड़प लिए। सौदेबाजी में प्रॉपर्टी डीलर्स ने सूबेदार को भूमि नहीं दी। रुपए मांगने पर आधी रकम लौटाई। जीवनभर की गाढ़ी कमाई डूबने से परेशान रिटायर्ड सैनिक पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगाकर कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। डीआईजी को पत्र देकर नायब सूबेदार ने कार्रवाई की मांग की है।

रिटायर होने पर लगा दी जमा पूंजी

कैंट एरिया के विशुनपुरवा, महादेव झारखंडी निवासी स्वतंत्र कुमार मल्ल भारतीय सेना में नायब सूबेदार थे। रिटायर होने पर उन्होंने मकान बनवाने का फैसला लिया। रिटायरमेंट के बाद मिली रकम जुटाकर वह जमीन की तलाश में लग गए। एक प्रॉपर्टी डीलर की मदद से उन्होंने पांच सौ रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट के हिसाब से सौदा तय किया। जमीन लेने के लिए उन्होंने पांच लाख रुपए का भुगतान चेक से कर दिया। एक लाख 60 हजार रुपए का नकद भुगतान किया। आरोप है कि एडवांस रकम लेने के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन देने से मना कर दिया। काफी प्रयास के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने साढ़े तीन लाख रुपए का भुगतान किया। बाकी रकम मांगने पर पूर्व नायब सूबेदार को जानमाल की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र के अफसरों को पत्र देकर रिटायर्ड सूबेदार ने कार्रवाई की मांग की है।

Posted By: Inextlive