- वीसी ने यूजी और पीजी की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का लिया जायजा

-केंद्राध्यक्षों से ली रिपोर्ट, दिए निर्देश

GORAKHPUR: डीडीयू में कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। जल्द से जल्द यूजी और पीजी के रिजल्ट को डिक्लेयर करने के लिए वीसी ने मूल्यांकन भवन का वेंस्डे को जायजा लिया। इस दौरान यहां तैनात म् केंद्राध्यक्ष से कॉपियों के मूल्यांकन की रिपोर्ट ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द कॉपियों का मूल्यांकन कर रिजल्ट डिक्लेयर करना शुरू कर दिए जाएं।

वीसी पहुंचे मूल्यांकन भवन

वेंस्डे की दोपहर करीब क्.फ्0 बजे डीडीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार मूल्यांकन भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्षों से यूजी की कितनी कापियां चेक हो गई। पीजी में अभी कितनी बाकी है? इसकी जानकारी की। सभी केंद्राध्यक्षों ने वीसी को अपनी-अपनी रिपोर्ट दी। जिसमें बताया गया कि यूजी क्लासेज में बीए स्ट्रीम की करीब 70 परसेंट और बीकॉम के भ्0 परसेंट से ज्यादा कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। अन्य कॉपियों का तेजी मूल्यांकन हो रहा है। साथ ही मई के फ‌र्स्ट वीक में रिजल्ट डिक्लेयर करने की बात कही।

सत्र नियमित करने की कोशिश

वीसी की मानें तो सत्र नियमित हो सके, इसके लिए क्भ् जून से पहले पूरी कोशिश है कि यूजी और पीजी के रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए जाएं। जिस सब्जेक्ट का जैसे ही एग्जाम कंप्लीट हो रहा है। वैसे ही उस सब्जेक्ट का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया जा रहा है। सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह कॉपियों का जल्द से जल्द मूल्यांकन कर इसकी समयानुसार रिपोर्ट सबमिट करें। संभावना है कि अप्रैल के लास्ट में यूजी (बीए) का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive