'फीस जमा करने की लास्ट डेट फ्लां है इसके बाद लेट फीस के साथ फीस जमा होगी. इसलिए स्टूडेंट अपनी फीस समय से जमा कर दें.Ó 'एग्जाम शेड्यूल डिक्लेयर कर दिया गया है एग्जाम छूटने पर सारी जिम्मेदारी खुद छात्र की होगी.Ó


गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे ही कुछ नोटिस आए दिन गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सर्कुलेट होती हैं, जिसमें स्टूडेंट्स के लिए धमकी भरा लहजा होता है। स्टूडेंट भी मजबूर होकर फीस जमा कर रहा है, एग्जाम दे रहा है। लेकिन इसके बाद जब रिजल्ट देने की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी की आती है तो इसपर जवाब देने वाला कोई नहीं है। स्टूडेंट विभाग, परीक्षा नियंत्रक, रजिस्ट्रार और खुद वीसी के पास चक्कर लगाकर थक जा रहे हैं, लेकिन न तो उनके सवालों का माकूल जवाब मिल रहा है और न ही रिजल्ट डिक्लेयर हो रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की लापरवाही से परेशान होकर एडमिशन कराने पर पछता रहे हैं। रिजल्ट का पता नहीं, फिर एग्जाम


गोरखपुर यूनिवर्सिटी कहने को भले ही नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड हासिल कर चुकी हो, लेकिन उनका सिस्टम बिल्कुल कोलैप्स कर चुका है। यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यूनिवर्सिटी का एडमिशन से लेकर एग्जाम सिस्टम तक उनकी हकीकत बयां कर रहा है। वह एक एकेडमिक इंस्टीट्यूशन न होकर सिर्फ एग्जामिनेशन हॉल बनकर रह गई है। यहां पर स्टूडेंट्स एडमिशन ले रहे हैं, सेमेस्टर फीस पेमेंट करके एग्जाम तो दे रहे हैं मगर रिजल्ट का कोई अता पता नहीं है। जनवरी में फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर के एंड टर्म एग्जाम खत्म हुए थे। अप्रैल बीतने को हैं, मगर अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। ये तो अभी कुछ भी नहीं है, 10 मई से अगले सेमेस्टर के एग्जाम भी प्रस्तावित कर दिए गए हैं। फीस अप टू डेट फिर भी रिजल्ट लेटजनवरी में एंड टर्म एग्जाम खत्म होने के तुरंत बाद ही सेमेस्टर फीस भरने का फरमान यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया। फीस पेमेंट करने में सर्वर ने भी काफी परेशान किया। यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कई कॉलेज के स्टूडेंट्स सेे लेट फीस के साथ भी पेमेंट करा लिया गया। लेकिन इसके बाद से स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। 25 फरवरी थी डेडलाइनवीसी प्रो। राजेश सिंह ने 3 फरवरी को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि 25 फरवरी तक मूल्यांकन का कार्य पूरा कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अब 25 अप्रैल भी बीत गया पर रिजल्ट का कोई अता-पता नहीं है। एक साथ होंगे मिड और एंड टर्म एग्जाम

न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर एग्जाम दो पार्ट में हो रहे थे। इसमें मिड टर्म और एंड टर्म शामिल हैं। इससे यूनिवर्सिटी प्रशासन और स्टूडेंट्स पर बोझ बढ़ गया था। इसी को कम करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे एक साथ कराने का निर्णय लिया है। जनवरी में एंड टर्म एग्जाम खत्म हो गए थे। उसका रिजल्ट अभी तक नहीं आया। अब फिर मई में एग्जाम प्रस्तावित कर दिया गया है। शक्ति सिंह, स्टूडेंटयूनिवर्सिटी में एग्जाम और फीस पेमेंट टाइम से हो रहा है। इसके बाद भी रिजल्ट टाइम से जारी नहीं हो रहा। आखिर स्टूडेंट क्या करे।संजीव त्रिपाठी, स्टूडेंटएंड टर्म जनवरी में हो गया। अगले सेमेस्टर की फीस भी करा ली गई। अब फिर एंड टर्म एग्जाम की तैयारी है। रिजल्ट का कुछ पता नहीं है।चंद्रपाल सिंह यादव, स्टूडेंट10 मई से यूनिवर्सिटी में एंड टर्म के एग्जाम प्रस्तावित हैं। मगर अभी तक जनवरी में हुए एंड टर्म एग्जाम का रिजल्ट भी जारी नहीं हुआ। अनुराग मिश्रा, स्टूडेंटपीजी के कुछ रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। कुछ दिनों में बाकी रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स पर एग्जाम का बोझ कम करने के लिए मिड और एंड टर्म को एक साथ कराने की तैयारी है। - राकेश कुमार, एग्जामिनेशन कंट्रोलर, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive