Gorakhpur University News : एक्सपर्ट और कंट्रोलर के कोऑर्डिनेशन से ट्रैक पर आएगा रिजल्ट सिस्टम
गोरखपुर (ब्यूरो)। अब यूनिवर्सिटी में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी एक्सपर्ट और एग्जामिनेशन कंट्रोलर के कोऑर्डिनेशन से रिजल्ट की गड़बड़ हुई व्यवस्था को ट्रैक पर लगाया जाएगा। इसके लिए एनईपी एक्सपर्ट की तैनाती होगी, जो न्यू एजुकेशन सिस्टम के हिसाब से सेशन चलाने और रिजल्ट डिक्लेयर करने के फंडे बताएंगे। इसके लिए वीसी प्रो। पूनम टंडन ने जिम्मेदारों के साथ मीटिंग कर इसकी आउटलाइन तैयार कर ली है। जल्द ही इसको अमली जामा पहनाया जाएगा। बड़ी प्रॉब्लम हो गया है रिजल्ट
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन और रिजल्ट की समस्या काफी बड़ी बन गई है। रिजल्ट टाइम से डिक्लेयर नहीं हो रहे हैं, वहीं आने के बाद फिर उसमें कई तरह की गड़बड़ी हो जा रही है। कभी किसी कोर्स का नंबर गलत चढ़ जा रहा है तो कभी रिजल्ट इनकंप्लीट यानि आईएनसी लिखकर आ जा रहा है। इसको लेकर स्टूडेंट्स से लेकर कॉलेजेज तक ने नवागत वीसी प्रो। पूनम टंडन से शिकायत की हैं। इसके बाद वीसी एक्शन में आईं और उन्होंने हेड, डीन, कोऑर्डिनेटर्स और अधिकारियों के साथ पहली ऑफिशियल मीटिंग में एग्जामिनेशन कंट्रोलर के साथ एकेडमिक्स से जुड़े व्यक्ति को नियुक्त करने की बात कही। वह न्यू एजुकेशन पॉलिसी से जुड़ी समस्याओं पर कंट्रोलर को सलाह देंगे, जिससे एग्जामिनेशन सिस्टम स्मूदली काम कर सके।
सीबीसीएस में आ रही थी परेशानी
यूनिवर्सिटी में च्वॉयस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू होने के बाद रिजल्ट में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। डिपार्टमेंट्स और कंट्रोलर ऑफिस में कोऑर्डिनेशन न होने की वजह से रिजल्ट में गलत नंबर चढ़ जा रहा है, इसकी वजह से स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से लेकर ईडीपी सेल तक की दौड़ लगानी पड़ रही है। स्टूडेंट्स के लिए यह परेशानी लगातार बनी हुई है। अब सीबीसीएस की अच्छी जानकारी रखने वाला कोई प्रोफेसर एग्जामिनेशन कंट्रोलर के साथ मिलकर काम करेगा, जिससे यह समस्या दूर हो सके।मेजर-माइनर में दिक्कतरिजल्ट में सबसे ज्यादा गड़बड़ी मेजर और माइनर कोर्स से जुड़ी सामने आ रही है। कभी गलत कोर्स सेलेक्ट हो जा रहा है ता कभी माइनर कोर्स का नंबर ही नहीं चढ़ पा रहा है। ऐसे में एनईपी एक्सपर्ट ही इन मेजर-माइनर कोर्स, प्रोजेक्ट, असाइनमेंट, इंटर्नशिप, प्रैक्टिकल, क्रेडिट जैसे विषयों से जुड़ी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे। ईडीपी और आईटीसी का कोऑर्डिनेशन
एग्जामिनेशन और रिजल्ट से जुड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए अब ईडीपी और आईटीसी सेल भी एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट के साथ कोऑर्डिनेशन कर काम करेंगे। इससे टाइम से एग्जाम कंडक्ट कराने और रिजल्ट जारी करने में आसानी होगी। यूनिवर्सिटी कैंपस और 300 से ज्यादा कॉलेज होने की वजह से कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन पर काफी दबाव रहता था। इस फैसले के बाद ये थोड़ा कम हो जाएगा।टाइम से क्लासेज का संचालन, एग्जामिनेशन और रिजल्ट हमारी प्राथमिकता है। रिजल्ट में सीबीसीएस को लेकर काफी समस्या आ रही थी। इसे दूर करने के लिए एक ऐसा व्यक्ति एग्जामिनेशन कंट्रोलर के साथ काम करेगा जिसको एनईपी और सीबीसीएस के बारे में अच्छी जानकारी हो। इससे एग्जामिनेशन सिस्टम में जरूर सुधार आएगा और स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम भी दूर होगी। - प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू