काफी समय से डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एम्स में डॉक्टर की कमी को दूर करने की कवायद शुरू हो गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए रेजीडेंट के 210 नए पोस्ट क्रिएट की जा रही है। इनमें से काफी पोस्ट क्लीनिकल डिपार्टमेंटस को अलॉट की जाएंगी। इन रेजीडेंट के पोस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी सहमतिएम्स के प्रपोजल पर केंद्रीय हेल्थ मिनिस्ट्री की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। इसके बाद कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद नोटिफिकेशन केंद्रीय हेल्थ मंत्रालय जारी करेगा। मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद ही एम्स प्रशासन रेजीडेंट भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। यह जानकारी एम्स के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष देश दीपक वर्मा व कार्यकारी डॉयरेक्टर डॉ। सुरेखा किशोर ने दी। मरीजों का होगा बेहतर इलाज


एम्स में डॉक्टर्स की कमी को रेजीडेंट पूरा कर सकेंगे। इससे मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा। इसके लिए एम्स प्रशासन की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। जूनियर व सीनियर रेजीडेंट के भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी गई। बताते चलें कि एम्स में नेपाल से लेकर पूर्वांचल और आसपास के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। वर्तमान में सभी डिपार्टमेंट की ओपीडी रन कर रही है। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। इसलिए लिए एम्स प्रशासन के प्रपोजल पर हेल्थ मंत्रालय सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। यह डिपार्टमेंट शामिल

प्रपोजल में जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक, चर्म रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, मानसिक रोग, मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन और बाल रोग डिपार्टमेंट शामिल हैं। एचओडी की मांग को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रपोजल भेजा गया था। इसके बाद रेजीडेंट के 210 पदों की बढ़ोत्तरी स्वास्थ्य मंत्रालय सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है।

Posted By: Inextlive