73 वां गणतंत्र दिवस झंगहा में धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में जेपीएस सेंट्रल एकेडमी जंगल गौरी नंबर एक झंगहा पर प्रबंधक लल्लन प्रसाद एडवोकेट झंगहा थाना परिसर में एसएचओ संतोष कुमार अवस्थी गांधी आश्रम झंगहा में बंकटेश्वर प्रसाद बड़ौदा यूपी बैंक पर शाखा प्रबंधक प्रताप नारायण सिंह ने झंडा फहराया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जनता इंटर कॉलेज बरही सोनबरसा व बाबू राम नरेश सिंह डिग्री कॉलेज कोना सोनबरसा बरही व जुगुन राज कुवरी कन्या जूनियर हाई स्कूल बरही में प्रबंधक शिवेंद्र विक्रम सिंह, शास्त्री इंटर कॉलेज अमहिया पर पूर्व शिक्षक महेंद्र सिंह, श्यामा मल्ल बालिका इंटर कॉलेज अमहिया पर वाइस प्रिंसिपल वंदना सिंह ने फ्लैग होस्टिंग की। श्यामा मल डिग्री कॉलेज पर प्रबंधक विद्यासागर सिंह, अखिलभाग्य कॉलेज रानापार पर प्रिंसिपल रागिनी श्रीवास्तव, प्राइमरी पाठशाला जंगल गौरी नंबर 1 पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान सुमित कुमार पटेल राजा, न्यू स्पीड हॉस्पिटल झंगहा पर डॉक्टर जमीर अंसारी व मुनिब अंसारी, प्राइमरी पाठशाला प्रथम, द्वितीय व पंचायत भवन झंगहा पर ग्राम प्रधान रामबेलास यादव, श्रीदत्त सिंह इंस्टीट्यूट फॉर टीचर ट्रेनिंग व श्रीदत्त सिंह प्रा। आईटीआई अमहिया चौरी चौरा पर प्रबंधक अतुल सिंह व प्रिंसिपल डॉ। सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, पंचायत भवन, प्राइमरी


पाठशाला प्रथम द्वितीय व तृतीय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गहिरा नगीना यादव, प्राइमरी पाठशाला प्रथम द्वितीय, जूनियर हाई स्कूल अमहिया व पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान अमहिया अरविंद कुमार सिंह, रविकांत संवर्धन संस्थान पर डायरेक्टर डॉ। रमेश कुमार त्रिपाठी, पंचायत भवन राजधानी पर प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह हन्टू, देव कोचिंग को कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर विद्यानंद सिंह, रिपोर्टिंग चौकी बरही पर चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह ने झंडारोहण किया।

कौड़ीराम व आसपास के एरिया में 7&वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कौड़ीराम एरिया के सर्वोदय किसान पीजी कॉलेज कौड़ीराम में प्रबंधक सीताराम राय एवं प्रिंसिपल डॉ। आरके राय ने ध्वजारोहण किया। जीडी इंटर कॉलेज डिघवा में डायरेक्टर डॉॅ। रतन राय, पूर्वांचल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर रजनीश मिश्र, प्रेस क्लब कौड़ीराम पर संतोष कुमार गुप्ता, पीपीए कार्यालय पर विनय सेठ, संयुक्त व्यापार मंडल कार्यालय पर विश्वम्भर पांडेय ने झंडा फहराया। जगदीश सिंह इंटर कॉलेज पांडेयपार में हियुवा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ध्वज सिंह, बीआरसी कौड़ीराम पर बीईओ राजेश श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीराम पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ। संतोष कुमार वर्मा, सीडीपीओ कार्यालय पर सुनन्दा, ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ सुरेश शिवहरे, कौड़ीराम चौकी पर प्रभारी इत्यानन्द पांडेय, गज़पुर चौकीपर प्रभारी गुफरान अहमद ने ध्वजारोहण किया। शाहिदा एजाज क्लिनिक एंड मैटर्निटी होम, जीवन Óयोति हॉस्पिटल कौड़ीराम, परमहंस आशीर्वाद हॉस्पिटल रानीपुर कौड़ीराम में भी ध्वजारोहण किया गया।गगहा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस के अवसर पर गगहा एरिया में स्थित सरकारी संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। गगहा विकास खंड मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख

शिवाजी चंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ। बृजेश कुमार बरनवाल, थाना गगहा प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, हाट शाखा गगहा यस माई सुरेन्द्र राव, मुकेश मेमोरियल हॉस्पिटल पर डॉ। प्रभुनाम सोनकर, प्रताप एक्स-रे व हड्डी अस्पताल पर डॉ। प्रताप कुमार गौतम, जानकी लाल मेमोरियल अस्पताल हाटा बाजार पर डॉ। प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्राथमिक स्कूल रावतपार प्रधान प्रतिनिधि दीपक कुमार, जीवन Óयोति नर्सिंग होम मझगावा डॉ। विक्रम मद्धेशिया ने फ्लैग होस्टिंग की। विवेक मेडिकल स्टोर कॉलेज कटरा हाटा बाजार डॉ। आर के भारती, भगवती ट्रेडर्स हाटा बाजार संदीप चन्द, आस्था हेल्थ क्लीनिक डॉ। अनिल कुमार, युवराज नर्सिंग होम डॉ। उपेन्द्र प्रजापति, प्राथमिक स्कूल करवल मझगांवा ग्राम प्रधान संदीप मोदनवाल, प्राथमिक स्कूल देवकली ग्राम प्रधान प्रभुनाथ, राइस मिल कौड़ीराम शिवनाथ कसौधन, नरसिंह भगवान इंटर कॉलेज रामपुर गडरी प्रिंसिपल हरे कृष्ण द्विवेदी, प्राथमिक स्कूल गागूपार ग्राम प्रधान संतोष सिंह, किसान ईट भ_ा अतायर धर्मेन्द्र राय ने झंडा फहराया। प्राथमिक स्कूल चडेरिया पर शैलेश यादव, यचयमएस व्रिक्स रावतपार पर प्रदीप कुमार शाही, प्राथमिक स्कूल भैसहा पर प्रिंसिपल धर्मेन्द्र कुमपार उपाध्याय, राजदीप नर्सिंग होम गगहा पर डॉ। धीरज भारती, प्राथमिक स्कूल महुराई ग्राम प्रधान अ'छेलाल यादव, कम्पोजिट स्कूल बेलसडा पर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पासवान, कम्पोजिट स्कूल सहुआकोर प्रिंसिपल तौहिद जमाल, शाही फर्नीचर हाटा बाजार पर पप्पू शाही ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।
एरिया के ग्रामीण आंचल में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सहजनवा थाना, हरपुर बुदहट थाना, सोनबरसा चौकी, बैंकों और सोसाइटी पर ध्वजारोहण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। स्कूल बंद होने से कॉलेजों, स्कूलों में स्टूडेंट्स मौजूद नहीं रहे। हरपुर बुदहट थाने में प्रभारी निरीक्षक उदयशंकर कुशवाहा तो सोनबरसा चौकी पर चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने झंडारोहण किया। इसके अलावा कई परिषदीय स्कूल, निजी स्कूल, कोचिंग संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया। चीफ गेस्ट अजीत यादव अवनीश कोचिंग के संस्थापक तारकेश्वर व टीपी चौरसिया अध्यापक सतेन्द्र पांडेय, अमित चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive