आज से होगी हैंडराइटिंग के जादूगर की परख
- आई नेक्स्ट रेनॉल्ड्स राइट द फ्यूचर हैंडराइटिंग कॉम्प्टीशन में चुने जाएंगे होनहार
- सिटी के 20 में से 4 स्कूल में आज से स्टार्ट होगा कॉम्प्टीशन का दौर GORAKHPUR:देश के राष्ट्रपिता की हैंडराइटिंग बहुत ही खराब थी। इससे वह काफी शर्मिदा हुए और अपनी हैंडराइटिंग सुधारने के लिए रेग्युलर प्रैक्टिस करने लगे। महात्मागांधी जैसी हस्ती जब हैंडराइटिंग को लेकर इतना कॉन्शस थे, जब इसकी गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि आपकी आदत, रहन-सहन, व्यवहार, विचारधारा के साथ-साथ जीवन मूल्यों के बारे में हैंडराइटिंग ही काफी कुछ बयां कर देती है। सभी स्टूडेंट्स में यह टैलेंट होता है, जिसे निखारने के लिए लोग अलग-अलग तरकीबें लगाते हैं। सिटी के होनहारों के इस हुनर को परखने के लिए आई नेक्स्ट ने पहल की है। 'रेनॉल्ड्स राइट द फ्यूचर हैंडराइटिंग कॉम्प्टीशन' में हैंडराइटिंग के जादूगरों का टैलेंट परखा जाएगा। कॉम्प्टीशन में बेस्ट साबित हुए तो उन पर प्राइजेज की भी बरसात होगी। 12 शहरों में होने वाले प्रोग्राम में की शुरुआत मंडे से होगी। इसमें फर्स्ट डे 4 स्कूल के होनहार अपने अंदर छिपी शब्दों की जादूगरी पेश करेंगे। सिटी के 20 स्कूल्स में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किया जाएगा।
शुरू कर दें तैयारीराइटिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए सबसे जरूरी है रेग्युलर प्रैक्टिस। हैंडराइटिंग सुधारने के लिए जितनी भी मेहनत की जाएगी, रिजल्ट उतना बेहतर होगा। इसलिए कॉम्प्टीशन में शामिल होने वाले होनहारों को अभी से तैयारी करने की जरूरत है। इस कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स को कुल 30 मिनट का समय मिलेगा, जिसमें उन्हें कंटेट शीट पर दिए कंटेंट को कॉपी करना होगा। दो ग्रुप में ऑर्गेनाइज होने वाले इस कॉम्प्टीशन में सबसे बेहतर लिखने वाले होनहार को सम्मानित किया जाएगा। फर्स्ट ग्रुप में क्लास 5-6 के स्टूडेंट्स और सेकेंड ग्रुप में क्लास 7-8 के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। कॉम्प्टीशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को आई नेक्स्ट की तरफ से रेनॉल्ड रेसर जेल पेन और प्रिपेयर्ड कंटेंट शीट अवेलबल कराई जाएगी। कॉम्प्टीशन में शामिल होने वाले हर ग्रुप में तीन बेस्ट एंट्रीज सेलेक्ट की जाएगी। हर स्कूल की बेस्ट 6 एंट्रीज को स्पेशल प्राइज और दो को कॉन्सलेशन प्राइज दिया जाएगा।
आज इन स्कूलों में होंगे कॉम्प्टीशन - - लिटिल स्टार एकेडमी, इंदिरानगर - स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, लच्छीपुर, सोनौली रोड - रैंपस, बशारतपुर - गोरखपुर पब्लिक स्कूल, रानीबाग, रूस्तमपुर ढाला