- 45 दिनों में पूरा करने का टारगेट, बदले जाएंगे पटरियों के नीचे लगे लकड़ी के स्लीपर्स

- कई ट्रेंस के प्लेटफॉर्म में किया गया बदलाव

GORAKHPUR : गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगने वाली भारी भीड़ डेढ़ महीनों तक नहीं नजर आएगी। अब यहां पर प्लेटफॉर्म की सूरत बदलने के लिए मॉडिफिकेशन वर्क होगा। इस सीरीज में व‌र्ल्ड के लांगेस्ट प्लेटफॉर्म के दूसरे साइड प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यार्ड रीमॉडलिंग का वर्क वेंस्डे से स्टार्ट हो गया। पहले दिन से ही पटरियों को उखाड़ने का काम शुरू हो गया है, जिसमें रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़ी तादाद में मजदूर लगाए हैं।

45 दिनों का लगेगा वक्त

यार्ड रीमॉडलिंग को कंप्लीट करने का वर्क 10 दिसंबर से स्टार्ट हुआ। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 2 की रीमॉडलिंग में करीब 45 दिनों का वक्त लगेगा। इस दौरान इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी ट्रेन नहीं आएंगी। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर चलने वाली गाडि़यों के प्लेटफॉर्म को भी चेंज किया गया है। वेंस्डे को सभी गाडि़यां एलॉट किए गए नए प्लेटफॉर्म से ही संचालित हुई। इसमें हिसार तक जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 9 से चलाई गई।

रीमॉडलिंग के बाद होगा फायदा

प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास रीमॉडलिंग करने का कई अहम रीजन है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि आम तौर पर यार्ड या वॉशिंग पिट पर ट्रेंस की होने वाली धुलाई और सफाई अब प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर भी हो सकेगी। इसके अलावा यहां से भी ट्रेंस में पानी भरा जा सकेगा। सीपीआरओ ने बताया कि इसके लिए सबसे पहले स्लीपर्स को बदलने का काम शुरू हो गया है, यह 45 दिनों में कंपलीट कर लिया जाएगा।

Train Number and Name Previous Now

12204 Garib Rath 2 3

11124 Gwalior Barauni Mail 2 3

15008 Krishak Express 2 3

15028 Maurya Express 2 3

15006 Dehradun Gorakhpur Exp 2 3

12554 Vaishali Express 2 1

55026 Gonda GKP Passengers 2 1

15022 Shalimaar Express 2 3

12555 Gorakhdham 2 9

12553 Vaishali Express 2 1

15027 Maurya Express 2 1

11016 Kushinagar Express 2 4

55071 GKP-Siwan Pass 8 2A

55020 GKP- Chappra 4 2A

55030 GKP_Muzaffarpur 3 2A

15269 Jansadharan Express 3 6

55044 Nautanwa_GKP Pass 4 5

13019 Bagh Express 4 6

15708 Amarpali Express 5 6

15107 Chhapra-Mathura 1 5

15018 GKP-LTT Express 9 7

15024 Yashwantpur_GKP 8 9

Posted By: Inextlive