50 प्रतिशत तक कम हुए रेमिडिसिविर इंजेक्शन के दाम
GORAKHPUR: दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दूबे व महामंत्री आलोक चौरसिया ने बताया कि कोविड-19 के लाखों मरीजों को बड़ी राहत देते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट ने जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत घटा दी है। देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोनावायरस के चलते राज्य में हाहाकार मचा है। इस बीच कोविड-19 के लाखों मरीजों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने जीवन रक्षक रेमिडिसिविर इंजेक्शन की कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती की है।
देर शाम आया आदेशशुक्रवार की देर शाम रसायन और उर्वरक मंत्रालय फार्मास्यूटिकल विभाग एनपीपीए के सलाहकार एन आई चौधरी ने सभी फार्मा कंपनियों को तत्काल पूर्व व्यापी प्रभाव के साथ संशोधित मानदंडों का पालन करने का आदेश दिया है। अधिसूचना में कहा गया है कि रेमिडिसिविर केअधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में स्वैच्छिक कमी के संबंध में प्रस्तुत फॉर्म बी के आधार पर रेमिडिसिविर के निर्माता मार्केट को इसके लिए वितरण श्रृंखला के दौरान संशोधित एमआरपी को लागू करने के लिए निर्देशित किया जाता है जो कि 15 अप्रैल 2021 से प्रभावी है। वहीं केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए दवा विक्रेता समिति के पदाधिकारियों ने कह कि लोग केंद्र सरकार के इस कदम से राहत की सांस ले सकते हैं।
इन रेट्स पर होगी सेलिंग -
कंपनी का नाम - ब्रांड नेम - पहले - रिवाइज्ड कैडिला हेल्थ केयर लिमिटेड - रेमडेक - 2800 - 899 सिनजिन इंटरनेशनल लिमिटेड - रेमविन - 3950 - 2450 डॉ रेड्डी लैब्रोटरीज लिमिटेड - रेडिक्स - 5400 - 2700 सिपला लिमिटेड - सिपरेमी - 4000 - 3000 माइलॉन फार्मासियूटिकल - डेसरेम - 4800 - 3400 जुबिलेंट जेनेरिक्स लिमिटेड - जूबी-आर - 4700 - 3400हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड - कोवीफॉर - 5400 - 3490