Gorakhpur News : उमस भरी गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज, रुक-रुक हुई रिमझिम बरसात
गोरखपुर (ब्यूरो)।दिन शुरू होने के साथ ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश से यहां मौसम काफी सुहाना हो गया। साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। चक्रवाती हवा से बदला मौसममौसम विज्ञानिक जेपी गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना है। वह यूपी की ओर बढ़ गया है, जिससे बादलों के छाने और रुक-रुककर बंूदाबांदी से लेकर हल्की बारिश का क्रम जारी है। इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है, जो दो दिन में सक्रिय होकर उत्तराखंड से होते हुए तिब्बत की ओर बढ़ेगा। इसके चलते बारिश का सिलसिला मई के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा। 6 डिग्री नीचे आया टेंप्रेचर
रिमझिम बारिश से रविवार को दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे लुढ़क गया। आसमान में बादल छाने की वजह से सूरज की तपिश ना के बराबर हो गई है। रविवार की छुट्टी और सुहाना मौसम लोगों के लिए खुशनुमा पल साबित हुआ है। आज स्कूल और ज्यादातर कार्यालय भी बंद हैं1 ऐसे में लोग घरों पर ही रहे। मौसम आए बादलाव से लोगों को तेज धूप व उसम भरी गर्मी से राहत मिली है। अभी तीन दिनों तक हो सकती है बारिश उन्होंने बताया कि, आज यानी रविवार को गोरखपुर में दिनभर छिटपुट बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। देवरिया और बस्ती में छिटपुट बादल छाए रहे। वहां भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी हल्की बारिश की संभावना है।