नगर निकाय चुनाव की वोटिंग की डेट नजदीक आते ही मेयर कैंडिडेट्स ने कैंपेनिंग तेज कर दी है. कैंडिडेट्स के साथ उनके अपने भी प्रचार में जुटे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।रोजाना सुबह से लेकर शाम तक कैंपेनिंग चल रही है। उन्हें न कोई थकावट हो रही है और न ही किसी प्रकार की कोई अन्य परेशानी। वह बस अपने कैंडिडेट को जीत की दहलीज पर देखने को आतुर हैं। कैंपेनिंग के दौरान वह पार्टी की नीतियों के साथ कैंडिडेट्स की खूबियां भी बता रहे हैं। कई टोली में बंटकर कैंपेनिंग कर रहे कैंडिडेट्स के अपने जीत का संकल्प लेकर लोगों को पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। सभी को पूरी उम्मीद है कि उनके ही कैंडिडेट्स को जीत मिलेगी।पार्टियों के जनप्रतिनिधि भी प्रचार में कूदे


भाजपा मेयर के साथ 75 पार्षदों की सीट पर जीत का दावा कर प्रचार में जुटी है। मेयर के साथ पार्षद पद के प्रत्याशियों के प्रचार में सांसद रवि किशन, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी वार्डों में जाकर भाजपा के पक्ष वोट की अपील कर रहे हैं। रोजाना चल रहे जनसंपर्क अभियान में भाजपा की खूबियां गिनाई जा रही हैं। इधर, सपा, बसपा, कांग्रेस, आप के भी बड़े पदाधिकारी अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हुए हैं। वह वार्डों में प्रत्याशियों के साथ जाकर प्रचार कर रहे हैं। डॉ। मंगलेश के लिए पत्नी मांग रहीं वोट

भाजपा मेयर कैंडिडेट डॉ। मंगलेश को जीत दिलाने के लिए उनके परिवार के लोग भी कदम से कदम मिलाकर कैंपेनिंग कर रहे हैं। उनकी पत्नी अधिकतर समय उनके साथ ही कैंपेनिंग कर रही है। बेटा व परिवार के अन्य लोग अलग कैंपेनिंग कर रहे हैं। वहीं, किन्नर समाज भी प्रचार में जुट गया है। महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी (किरन बाबा) ने कहा कि भाजपा की अभूतपूर्व जीत के लिए ट्रांस्जेंडर की टोली शहर के सभी चौक-चौराहों से लेकर गली, मोहल्ले और कॉलोनियों में पहुंचकर गुलाब का फूल देकर योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगी। कहा कि भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी के साथ ही पार्षदों प्रत्याशियों के वार्ड में जाकर चुनाव प्रचार करुंगी। वार्ड 19 की प्रत्याशी का परिवार प्रचार में जुटावार्ड 19 की सविता राव आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी हैं। उनके पक्ष में परिवार के लोग अलग टोली बनाकर बनाकर प्रचार कर रहे हैं। रोजाना सुबह-शाम तक प्रचार चल रहा है। टोलियों में वार्ड के लोग भी शामिल हैं। सविता के पति निर्मल सिंह श्रीनेत ने बताया कि जीत का संकल्प लिया है, उसी रणनीति पर काम चल रहा है।सपा, कांग्रेस, बसपा, आप प्रत्याशी का परिवार भी कर रहा कैंपेनिंग

समाजवादी पार्टी, कांगे्रस, बसपा, आप प्रत्याशियों का परिवार भी टीम बनाकर कैंपेनिंग में जुटा है। सुबह से लेकर शाम तक कैंपेनिंग चल रहा है। कड़ी धूप के बाद भी कोई रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सभी को अपने-अपने कैंडिडेट्स के जीत की आस है। कैंपेनिंग के दौरान वह भूख प्यास भी भूल गए हैं।सहजनवां : पत्नी की बिगड़ी तबीयत, पति ने संभाली कमानसहजनवां नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी सुमन सिंह की तबीयत खराब होने से उनके पति नागेंद्र सिंह ने चुनावी कमान संभाली है। वह समर्थकों के साथ डोर टू डोर जाकर सुमन सिंह के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। बता दें कि विगत दिनों सुमन सिंह की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है, डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर घर पर आराम करने की सलाह दी है।

Posted By: Inextlive