खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पहली बार रोइंग से रूबरू हुए गोरखपुर समेत पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहतरीन मौका है. अब पूर्वांचल के लोग भी खुद को रोइंग के लिए तैयार कर सकेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए रामगढ़ताल के वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो गई है। रामगढ़ताल में रोइंग की ट्रेनिंग के लिए जरूरी साजो-सामान आने भी शुरू हो गए हैं। खास बात यह है कि इंटरनेशनल इवेंट्स को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कैटेगरी की 20 बोट्स जर्मनी से मंगवाई जा रही हैं। इससे जहां लोगों को इंटरनेशनल लेवल पर तैयारी का मौका मिलेगा। वहीं, वॉटर स्पोट्र्स की फील्ड में गोरखपुर भी नए मुकाम पर होगा।रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग की शुरुआत


गोरखपुर में रोइंग की नर्सरी तैयार की जानी है, इसके लिए वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स पहले ही तैयार हो चुका है। साथ ही रोइंग का हुनर सिखाने केलिए कोच को भी नियुक्त किया जा चुका है। फिलहाल 10 यूथ ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। पहले फेज में उन्हें बेसिक स्वीमिंग और फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे वह फिजिकली और मेंटली मजबूत बनेंगे। इसके साथ ही जर्मनी से 20 बोट मंगाने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है, ये बोट 10 लाख से लेकर 20 लाख रुपये की रेंज की हैं। 15 जुलाई के बाद बोट्स आनी शुरू हो जाएंगी, जिसके बाद रोइंग में रजिस्ट्रेशन कराने वाले यूथ की फिजिकल के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

शानदार वेन्यू होगा रामगढ़तालरोइंग के इंटरनेशनल कॉम्प्टीशन के लिए भी रामगढ़ताल एक शानदार वेन्यू हो सकता है। मई के आखिरी हफ्ते में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग कॉम्प्टीशन में गोरखपुर आए रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के टॉप ऑफिशियल्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से खास-बातचीत में यह बात स्वीकार भी चुके हैं। ताल की वॉटर बॉडी और वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में सारे इंतजाम इंटरनेशनल लेवल के हैं। इंफ्र ास्ट्रक्चर के साथ सबसे बड़ी सुविधा कनेक्टिविटी की है। रामगढ़ताल से 50 किमी की दूरी पर कुशीनगर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा है। ऐसे में विदेश के खिलाडिय़ों के लिए यहां सीधी पहुंच संभव है। इसके आधार पर यहां आने वाले समय में रोइंग की इंटरनेशनल कॉम्प्टीशन की संभावना को पंख लग सकते हैं।

27 से 31 मई तक हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग कॉम्प्टीशन ने वॉटर स्पोट्र्स के लिए रामगढ़ताल की इमेज बिल्डिंग में अहम भूमिका निभाई है। देशभर की यूनिवर्सिटीज से आए खिलाड़ी, उनके कोच और रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने माना कि यहां नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट के लिए काफी स्कोप है। शीर्ष पदाधिकारियों ने यहां रोइंग का नेशनल कैम्प लगाने और ट्रेनिंग एकेडमी की इच्छा जताई है। इसे देखते हुए स्टेट गवर्नमेंट भी नेशनल कैम्प के फेवरेबल स्टेप उठाने में लग गई है। फेडरेशन के साथ मिलकर रामगढ़ताल-वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में रोइंग का नेशनल कैम्प ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। - डॉ। नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याणरोइंग के लिए रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग शुरू हो गई है। पहले स्वीमिंग और फिजिकल ट्रेनिंग कराई जा रही है। बोट्स आने के बाद प्रैक्टिकल भी शुरू होंगे।- आले हैदर, आरएसओ

Posted By: Inextlive