मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में सेशन 2023-24 में एमबीए फस्र्ट ईयर एमएससी फस्र्ट ईयर एमसीए फस्र्ट ईयर और एमटेक फस्र्ट ईयर की 503 सीटों पर सीयूईटी पीजी-2023 की मेरिट के आधार पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसकी लास्ट डेट 14 अगस्त है। सीयूईटी पीजी-2023 में सफल स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के जरिए एडमिशन मिलेगा। काउंसिलिंग के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकी पूरी डिटेल और ऑनलाइन काउंसलिंग का लिंक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर अवेलबल है। यह काउंसलिंग भारत सरकार के नेशनल इन्फोर्मेटिक सेंटर की ओर से होगी। यह प्रोसेस 31 जुलाई से शुरू है। चल रही बीटेक काउंसिलिंगएडमिशन सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो। एससी जायसवाल ने बताया कि एमबीए, एमएससी, एमसीए और एमटेक फस्र्ट ईयर की 503 सीटों पर सीयूईटी पीजी-2023 के रिजल्ट के आधार पर काउंसिलिंग कराकर एडमिशन दिया जाएगा। अभी बीटेक फस्र्ट ईयर में सेकेंड राउंड की काउंसलिंग चल रही है। यूनिवर्सिटी में उपलब्ध अन्य कोर्स बीबीए, बीफॅार्मा फस्र्ट ईयर, बीटेक लेटरल एंट्री (सेेंकड ईयर) और बीफार्मा लेटरल एंट्री सेकेंड ईयर में एडमिशन सीयूईटी यूजी-2023 के माध्यम से होगा।

Posted By: Inextlive