अवैध कब्जे की कंपलेन, कानूनगो, लेखपाल का ट्रांसफर
-सदर तहसील में डीएम ने सुनी फरियाद, शिकायत मिलने पर लगाई फटकार
GORAKHPUR: महादेव झारखंडी में अवैध कब्जे के एक मामले में लापरवाही बरतने वाले कानूनगो और लेखपाल को जिलाधिकारी रंजन कुमार ने जमकर फटकार लगाई। साथ ही तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका ट्रांसफर गोला तहसील कर दिया। ट्यूज्डे को छुट्टी होने के कारण वेंस्डे को तहसील दिवस के मौके पर सदर तहसील गए डीएम रंजन कुमार, एसएसपी प्रदीप कुमार और सीडीओ कुमार प्रशांत ने पब्लिक की फरियाद सुनी। वहीं अन्य अधिकारियों ने भी तहसील दिवस पर फरियाद सुनी और कई मामलों का तुरंत निस्तारण किया। दो दिन के अंदर करें जमीनी मामले में पैमाइशजिलाधिकारी रंजन कुमार ने तहसील दिवस करीब म्9 फरियाद सुनी। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन मामलों की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत निस्तारित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में सबसे अधिक जमीनी विवाद के मामले आते हैं। इन्हें वरीयता पर रखा सॉल्व किया जाए। अवैध कब्जे की शिकायत को भी अधिकारी गंभीरता से लें। साथ ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सक्त कार्रवाई भी की जाएं। महादेव झारखंडी में अवैध कब्जे की कंपलेन मिलने पर डीएम ने कानूनगो मुजिबुल्लाह और लेखपाल सत्य नारायण मिश्र को गोला तहसील ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने सभी मामलों की कार्रवाई को रीचेक करने का आदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि गलत रिपोर्ट पेश करने वाले अधिकारी भी बख्शे नहीं जाएंगे। तहसील दिवस पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।