GORAKHPUR: डीडीजीयू रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि बीपीएड सेशन 2013-14 में यूनिवर्सिटी से संबंद्ध कॉलेजों ने स्वयं प्रवेश लिया था। संबंधित छात्रों के बीपीएड प्रवेश अहर्ता की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी ने कतिपय छात्रों के अहर्ता प्रमाण-पत्र पर आपत्ति की थी, जिसके लिए संबंधित कॉलेजों को आपत्ति निस्तारण के लिए यूनिवर्सिटी के कमेटी रूम में 20 नवंबर 2014 को बुलाया गया था। संबंधित कॉलेजों ने की गई आपत्तियों के निस्तारण के लिए प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किए। इसके बावजूद भी कुछ छात्रों के आपत्ति का निस्तारण संबंधित कॉलेजों ने नहीं कराया। इसलिए संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल एवं संलग्न सूची के छात्रों के आपत्तियों के निराकरण के लिए 6 और 8 जुलाई को कुलसचिव ऑफिस में 12 बजे बुलाया है। इस बीच उपस्थित होकर अपने आपत्ति का निराकरण करा लें। अगर निर्धारित तिथि में निराकरण नहीं कराए तो उनका प्रवेश निरस्त माना जाएगा।

Posted By: Inextlive