स्वास्थ्य विभाग ने कई क्लीनिक पर मारा छापा, भागे कर्मचारी
- झोलाछाप कई डॉक्टरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- 5 मार्च को आई नेक्स्ट ने प्रकाशित की थी डॉक्टर की लापरवाही GAGHA/BHALUAN: गगहा क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम ने डॉ। आशुतोष राय व डॉ। मधुकर आनंद के नेतृत्व में कई क्लीनिक पर छापा मारा। क्लीनिक वाले क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए। छापेमारी के चलते अफरातफरी मची रही। हाटा बाजार के एक पैथालोजी में बच्चा रिपोर्ट लेते मिला। टीम ने नसीहत देकर उसे छोड़ दिया। मुकेश चाइल्ड, प्रियंका क्लिीनिक, न्यू लाइफ क्लिनीक व हेल्थ क्लीनिक के कर्मचारी क्लीनिक छोड़कर भाग गए। हुई थी शिकायतजिन डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापेमारी की गई, उनमें से कई के खिलाफ शिकायतें थीं। इनमें से एक पर लापरवाही से दो मासूम को मार देने का आरोप था। तथा आईसीयू में मरा हुआ रखकर जबरन इलाज के पैसे वसूलने के आरोप लगे थे। इस मामले को 5 मार्च 2016 के अंक में आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर गगहा सीएचसी प्रभारी आशुतोष राय ने गम्भीरता दिखाते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
एक माह बाद कार्रवाईसूचना के एक माह बाद विकास खण्ड गगहा क्षेत्र के कई चौराहों पर छापेमारी की गई। हालांकि इसके पहले ही सभी पैथोलॉजी और क्लीनिक से लोग फरार हो गए। टीम को कहीं कोई नहीं मिला। टीम को देखते ही सभी क्लीनिक खुला छोड़ ही फरार हो गए। इससे टीम को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्लीनिक चलाने वाले तमाम तरह के गलत काम करते हैं लेकिन वे विभाग को चढ़ावा पहुंचाते हैं। इससे किसी भी कार्रवाई की सूचना उन्हें पहले ही मिल जाती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई है। काफी धांधली मिली है। इसकी सूचना उच्चाधिकारी को दी गई है। निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - डॉ। आशुतोष राय, प्रभारी, गगहा स्वास्थ्य केन्द्र